राष्ट्रीय (29/05/2015) 
सरकार ने भ्र्ष्टाचारमुक्त शासन देने का वादा पूरा किया-मुख्यमंत्री हरियाणा
रेवाड़ी की विकास रैली में बोले सी एम मनोहर लाल खट्टर
सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी
पिछली सरकार ने बच्चो के पढ़ने का वातावरण नहीं बनाया 
गैस्ट टीचरों की समस्या का पिछली सरकार ने हल नहीं निकाला
गैस्ट टीचरो को रोजगार देने की व्यवस्था करेगी सरकार 
रेवाड़ी में राजकीय महाविधालय खोलने की की घोषणा
खाली रह गई रैली में  कुर्सियां
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कहा कि देश में एक व्यवस्था बानी है, नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी है और देश की गरीब जनता को योजनाओ का लाभ मिलने लगा है, चुनाव से पूर्व भ्र्ष्टाचारमुक्त शासन देने का वादा भी पूरा किया है, मुख्यमंत्री आज रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में आयोजित विकास रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे,
मुख्यमंत्री ने स्कूलों के ख़राब शिक्षा परिणाम आने पर कहा कि शिक्षा का स्तर पहले से बिगड़ा हुआ था हमें कम समय मिला है लेकिन अब सुधार किया जायेगा, बच्चों में पढ़ने का वातावरण बनाया जायेगा, उन्होंने कहा की उनकी सरकार की उपलब्धि रही कि उसने किसानो की बर्बाद हुई फसलो का तुरंत मुआवजा दिया, गैस्ट टीचरो पर कहा कि हमारी सहनुभूति उनके साथ है यह मामला वर्ष 2011 से चल रहा है, पिछली सरकार ने इसका कोई हल नहीं निकाला, नई सरकार  रोजगार देने की पूरी व्यवस्था करेगी बैठकर बातचीत की जाएगी और आगे होने वाली भर्तियों में इन्हे उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, उन्होंने रेवाड़ी शहर को तोहफा देते हुए कई करोडो की जनकल्याणकारी योजनाओ की घोषणा की तो दूसरी और रेवाड़ी में राजकीय महविधालय खोलने की भी घोषणा की,

सरकार बनने के सात माह के अंतराल में वैसे तो मुख्यमंत्री दो बार रेवाड़ी आ चुके है लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद ये उसकी पहली रैली थी और इसके संयोजक खुद रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास थे लेकिन तस्वीरो में पड़ी खाली कुर्सियां कुछ और ही बयां कर रही है, इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा -जनस्वास्थ मंत्री राव नरवीर सिंह -सहकारिता मंत्री विक्रम सिंह ठेकेदार -पटौदी विधायक बिमला चौधरी आदि कई  नेता मौजूद थे,
Copyright @ 2019.