राष्ट्रीय (29/05/2015) 
85 प्रतिशत से अधिक नाले साफ करने का काम पुरा
उत्तरी दिल्ली नगर निगम मानसून के लिए तैयार
दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम मानसून के लिए किये जाने वाले प्रबन्धों की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि बारिश में जलभराव के कारण नागरिकों को परेशानी न हो। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, प्रवीण गुप्ता ने शकरपुर, हर्ष विहार, लारेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र, वजीरपुर औद्याोगिक क्षेत्र एवं आजादपुर के क्षेत्रों के नालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता, के.पी.सिंह; मुख्य अभियंता, नौरंग सिंह; मुख्य अभियंता (पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं), देवेन्द्र कुमार; सिविल लाइन्स क्षेत्र के उपायुक्त, ए0के0 गुप्ता; लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
शकुरपुर (ब्रिटानिया चैक), से एकलव्य मार्ग स्थित नाले के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि छोटे नालों के बड़े नालों में गिरने वाले स्थानों की अच्छी तरह जांच की जाये ताकि पानी के बहाव में कोई समस्या न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगर आवश्यकता हो तो नालों की गाद निकालने के लिये सुपर सक्शन मशीन की
सहायता लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दूसरे विभागों के साथ तालमेल बनाकर रखें और सुनिश्चित करें कि छोटे नालों का पानी बड़े नालों में आसानी से गिर सके।
लोक निर्माण विभाग के झील वाला पार्क स्थित नाले के निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले उन नालों पर सफाई के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करें, जहां कीच निकालने का काम उचित रूप में नहीं किया गया है।
हर्ष विहार, पीतमपुरा नाले के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां हाथ से नालों की सफाई संभव नहीं है, वहां मशीनों की सहायता ली जाये। उन्होंने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर भी रोष प्रकट करते हुए अधिकारियों से क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
लारेंस रोड़ औद्योगिक क्षेत्र के नाले के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे डी.एस.आई.डी.सी. के अधिकारियों  के साथ उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों की स्थिति को पत्र व्यवहार से अवगत करायें।
वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के नालों के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन सभी संवेदनशील स्थानों की जांच करें जहां पानी ठहरने की संभावना रहती है ताकि बरसाती पानी का बहाव सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने को कहा विशेषकर जो सफाई व्यवस्था के निष्पादान में व्यवधान प्रस्तुत कर रहे हैं।
आजादपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के नाले के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने आजादपुर मेट्रो स्टेशन के निकट नाले के पुनरुद्धार के लियेे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने आजादपुर नाले से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये।
आयुक्त महोदय ने बताया कि गाद निकालने का कार्य 85 प्रतिशत से अधिक पूरा कर लिया गया है तथा 31 मई तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग कमजोर बिन्दुओं की पहचान करके वहां पर आवश्यकतानुसार पोर्टेबल पम्प सेट लगाने की व्यवस्था करे ताकि वर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या न हो।
Copyright @ 2019.