राष्ट्रीय (28/05/2015) 
हरियाणा सरकार गांवो में 'म्हारे गांव जगमग गांव' योजना करेगी लागू

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के जिन गांवों में बिजली के लाईन लोस 20 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होंगे और बिजली चोरी पर लगाम रहेगी व नियमित रूप से बिल भरे जा रहे हैं, उनके लिए राज्य सरकार म्हारे गांव जगमग गांव योजना लागू करेगी, जिसके तहत गांव में पहले 16 घंटे तथा उसके बाद 18 घंटे व चरणबद्व तरीके से 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

मुख्यमंत्री महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत पड़ने वाले नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। नांगल चौधरी की अनाज मंडी में आयोजित इस रैली में भीषण गर्मी के बावजूद जुटी भारी भीड़ से मुख्यमंत्री प्रसन्न नजर आए और वे नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगो को मौके पर ही स्वीकृति दे गए। मुख्यमंत्री का पद भार संभालने के बाद मनोहर लाल का नांगलचौधरी का यह पहला दौरा था। इस रैली में महेन्द्रगढ क्षेत्र के सभी विधायक व सांसद शामिल हुए।

नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव द्वारा रखी गई मांगो का उल्लेख करते हुए  मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए नांगलचौधरी व महेन्द्रगढ क्षेत्र के लिए 143 करोड़ रूपए की उठान सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी और कहा कि इस योजना को नाबार्ड की योजना के तहत पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने नांगलचौधरी में पेयजल आपूर्ति के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने आदि कार्यों के लिए 14 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने की घोषणा भी की, जिस पर 14.70 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने निजामपुर में डिग्री कालेज खोलने, नांगलचौधरी कालेज में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करवाने, गांव नायन में लड़कियों के लिए अलग से मिडल स्कूल बनवाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने नांगलचौधरी हलके को राजस्थान से जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों को पुरा करवाने तथा हलके की अन्य विकास कार्यों के लिए एचआरडीएफ से 16 करोड़ रूपए दिलवाने की घोषणा के साथ महेन्द्रगढ जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जोहडों में पानी भरवाने के लिए पाईप लाईन आदि बिछाने के कार्यों के लिए 2-2 करोड़ रूपए देने का ऐलान किया ताकि गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जा सकें। उन्होंने नांगलचौधरी के अलाव जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों-नारनौल, अटेली तथा महेन्द्रगढ को भी एचआरडीएफ से 5-5 करोड़ रूपए की राशि गांवों में विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने नांगलचौधरी में अनाज मंडी के अधूरे कार्यों को पुरा करने तथा साथ में सब्जी मंडी का निर्माण करवाने के लिए 4.25 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की और नांगलचौधरी में ही बस अड्डा बनवाने के लिए जमीन खरीदने के लिए 53 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की। श्री मनोहर लाल ने नांगलचौधरी हलके में तीन पशु चिकित्सालयों में भवन आदि की सभी कमियां दूर करवाने का आश्वासन दिया।

लोजिस्टिक हब नांगलचौधरी  में बनवाने की मांग का जिक्र करते श्री मनोहर लाल ने कहा कि नांगलचौधरी के पास से कोरिडोर गुजरेगा जिस पर बहुत सारा विकास होगा। उस पर कंटेनर लिफ्टिंग परियोजना, औधोगिक इकाइयों की स्थापना, लोजिस्टिक हब आदि बनेंगे और ये सभी परियोजनाएं महेन्द्रगढ जिला में आएंगी लेकिन इनके लिए जमीन की जरूरत होगी। जिस विधानसभा क्षेत्र के लोग स्वेच्छा से जमीन देने को तैयार होगे वहा ये परियोजनाएं लगेगी, इसलिए अब गेंद विधायकों के पाले में है। उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा मार्केट रेट से ज्यादा रेट देगी और कम उपजाउ जमीन ही ली जाएगी, जिससे की इस क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगे। इस मामले में बता दें कि अटेली की विधायक संतोष यादव तथा नांगलचौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने लोजिस्टिक हब, जो पहले बावल में बनना था, अपने-अपने हलके में बनवाने की मांग की थी।

अतिथि अध्यापकों को नियमित करने के बारे में डा. अभय सिंह यादव द्वारा रखी गई मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नौकरियों के हजारों पद खाली पड़े हैं, क्योंकि पिछले दस साल में स्थाई नौकरी नहीं दी गई। अतिथि अध्यापकों के मामले में उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय ने सख्त स्टैंड लिया हुआ है और न्यायालय इसे बैकडोर इंट्री मानता है। न्यायालय ने स्थाई भर्ती करने को कहा है जिसकी व्यवस्था हमने कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सहानुभूति अतिथि अध्यापकों के साथ है और भर्ती के समय उन्हें अनुभव के आधार पर आयु में छूट दी जाएगी।

 मनोहर लाल ने यह भी कहा कि प्रदेश की नई उधोग नीति तैयार कर ली गई है, जिसे आज वैबसाईट पर अपलोड करके अगले सात दिन में उधोगपतियों से उस पर राय मांगी जाएगी। इसके बाद नई नीति की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि उधोग प्रदेश के सभी 21 जिलों के हर ब्लाक में  लगाने के प्रयास किए जाएगे, जिसके लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाऐगी। उन्होनें कहा कि पहले उद्योग केवल कुछ जिलों तक सीमित थे।

इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने अतिथि अध्यापकोें का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में 60 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और हरियाणा में किसी को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी जिला के अधिकारियों को जौहड़ों में 15 जून तक पानी भरवाने के निर्देश दे दिए हैं। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने संबोधन में नांगल चौधरी हल्के की दशा सुधारने का विश्वास दिलाया और कहा कि हरियाणा में सड़कों के सुधारीकरण पर 1600 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे तथा यह कार्य अगले 15 दिनों की अवधि में शुरू हो जाएगा जिसमें नारनौल व महेन्द्रगढ़ की सड़कें ज्यादा हैं।

विकास रैली को महेन्द्रगढ़- भिवानी के सांसद चौ. धर्मबीर, अटेली की विधायक सन्तोष यादव तथा नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने भी संबोधित किया। गुडगांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह इस रैली में नहीं पहुंच पाए क्योंकि वे बरवाला रैली में गए हुए थे। उनका सन्देश विधायक डा. अभय सिंह यादव ने सभी को दिया।

इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान कंवर सिंह यादव, महिला अध्यक्ष सरला यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी मीडिया राजकुमार भारद्वाज, नीम का थाना के पूर्व विधायक फूल सिंह, राव मूलचंद, सत्यवृत शास्त्री, अजीत सिंह कलवाड़ी, राजेन्द्र यादव, विजय सिंह, शिव कुमार मैहता, कंवर डालू सिंह, राव कुलबीर सिंह बोहरा सहित  विभिन्न पदाधिकारियों के अलावा जिला उपायुक्त अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह भी उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.