राष्ट्रीय (28/05/2015) 
​बजरी से भरे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने ढहाया कहर
​मौत बनकर हाईवे पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहन
​​फिर ली दो छात्राओं की जान
घर से कालेज के लिए निकली थी दोनों छात्राएं
टायर फटने के कारण हुआ हादसा
क्रेन के मदद से पुलिस ने खुलवाया जाम
आसलवास के समीप की घटना
रेवाड़ी । रेवाड़ी जिले में सरपट दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इसी के चलते 26 मई को फिर बजरी से भरे एक ओवरलोड ट्रक ने दो छात्राओं को मौत के घाट उतार दिया। 
हादसा उस वक्त हुआ जब आसलवास गांव की रहने वाली दो छात्राएं मंगलवार सुबह घर से कालेज के लिए निकली थी। जैसे ही वे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पहुंचकर आटो का इंतजार कर रही थी तभी मौत बनकर आए ओवरलोड ट्रक का अचानक टायर फट गया और वह संतुलन खोते हुए खड़ी छात्राओं पर जा पलटा। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को मार्ग बदलकर निकाला और क्रेन की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। 
आपको बता दें कि ओवरलोड वाहन के कारण हुआ यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई लोग इस तरह के हादसों का शिकार हो चुके हैं। मगर जिला प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहा है और आज तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद बावल के एसडीएम ने जरूर सडक़ पर ओकर ओवरलोड वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए। मगर अकसर देखने में आया है कि इस तरह की कार्रवाई कुछ दिनों चलती है। बाद में इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। यही कारण है कि ओवरलोड वाहनों के कारण लगातार हादसों में इजाफा हो रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन इन वाहनों पर कोई नकेल कस पाएगा या फिर मौत कार कारण बनते जा रहे ये ओवरलोड वाहन पहले की तरह सडक़ों पर सरपट दौड़ते नजर आएंगे।
Copyright @ 2019.