राष्ट्रीय (28/05/2015) 
चार मंजिला इमारत में लगी आग, मेड की मौत
पहले नैरोजी नगर,,, और अब ग्रीन पार्क,,, घर में आग लगनें के वजह से दक्षिणी दिल्ली में ये दुसरी मौत है। ताजा मामला ग्रीन पार्क ईलाके का है। जहाँ दोपहर लगभग 1 बजे चार मंजिला ईमारत के दुसरी मंजिल में आग लग गई। इस हादसे में दुसरी मंजिल पर काम करनें वाली मेड को नहीं बचाया जा सका है,, और उसकी मौत हो गई।
ग्रीन पार्क के एक मकान में दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। आग के बाद की ये तस्वीरें साफ बयाँ कर ही है,, कि आग कितनी खतरनाक रही होगी। बिल्डिंग की दुसरी मंजिल पर जहाँ आग लगी थी वहाँ चारों तरफ बस आग हीं आग है।,,, आग पहले दुसरे मंजिल पर लगी थे देखते हीं देखते आग तीसरी मंजिल पर पहुँच गई,,, दुसरी मंजिल में जब आग लगी थी, उस वक्त एक बूजूर्ग और मेड उस घर में थें.,, बुजूर्ग चल फिर नहीं सकते थें,एक पड़ोसी नें जब आग देखा तो वे तो अन्दर गया और किसी तरह से बुजूर्ग को बचा पाया था।उसनें मेड को आवाज लगाया लेकिन उनका कहना थी कि उसनें कोई आवाज नहीं दिया हो सकता था,, कि वो नहा रही हो और दरवाजा अन्दर से लॉक हो गया हो,,, जब तक दमकल कर्मी आग बुझानें के लिए पहुंचे तब तक बहुत लेट हो चुकी था।
इस बिल्डिंग के लोगों नें बताया कि दोपहर के वक्त लोग घरों में लोग कम थें इन दो बच्चों नें बच्चों नें समझदारी दिखाई ये तीसरे फ्लोर पर रहते हैं, ये जब उपर जानें के लिए सीड़ियों पर चढ़ें तो इन्हें आग की स्मैल आई,,, उसके बाद ये वापस आ गए,, और गार्ड को बताया कि बिल्डिंग में आग लग गई, जिसके बाद गार्ड नें दमकल विभाग को कॉल किया। पड़ोसी इस हादसे से काफी सदमें में हैं।
घटना में एक मेड की मौत हो गई है,, लिहाजा दिल्ली पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मेड का नाम ममता है 45 साल की थी, वो पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। ममता यहाँ लगभग 10 साल से काम कर रही थी।
दिल्ली से राकेश सोनी
Copyright @ 2019.