राष्ट्रीय (28/05/2015) 
एयर पोर्ट पर डैविट कार्ड से टिकट बुक करके ग्राहको को ठहगने वाला गिरफ्तार
हरियाणा । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव नाथुपुर गुडग़ांव के निवासी संजय कुमार रजक ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पास बैंक ऑफ बडोदा का डैबिट कार्ड है और उसके इस कार्ड से 25,000 रुपये की अवैध निकासी हो गई है। इस मामले की जांच के आधार पर ज्ञात हुआ कि आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल नम्बर 3 पर एयर इंडिया के  टिकट बुकिंग काउंटर पर काम करने वाले मंदीप कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति ने इस ठगी को किया है। पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल नम्बर 3 पर एयर इंडिया के  टिकट बुकिंग काउंटर से इसे काबू किया। पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम मंदीप सिंह मिश्रा पुत्र सुरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी झारखण्ड हाल किरायेदार महिपालपुर दिल्ली बताया।
    उन्होंने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से एयर इंडिया के टिकटिंग विभाग में आउटसोर्स कम्पनी की तरफ से तैनात था। उसने बताया कि जो कई ग्राहक टिकट बुङ्क्षकग काउंटर डैबिट कार्ड से टिकट बुक करवाते थे उन ग्राहकों का डैबिट कार्ड नम्बर, सीवीवी नम्बर, एक्सपायरी डेट, पिन नम्बर तथा फोन नम्बर वह बुक करते  समय नोट कर लेता था। बाद में इन सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन शॉपिंग करता था तथा डिलिवरी पता जानबूझकर गलत दे देता था। जब डिलिवरी वाला व्यक्ति ग्राहक दारा दिए गये नम्बर पर सम्पर्क करता तो वह उससे जाकर स्वयं प्राप्त कर लेता था। उसने बताया कि उसने संजय कुमार रजक की जानकार भी नोट की थी और फर्जी तरीके से आसूस का टैब, मोटो जी मोबाइल फोन, एक बैग, एक टाइटन की घड़ी खरीदी थी। यह सभी सामान उससे बरामद  किया जा चुका है। उसने बताया कि इसी प्रकार कई ग्राहकों के कार्ड की जानकारी लेकर ठगी कर चुका है। 
पुलिस ने थाना डीएलएफ, फेस दो, गुडग़ांव में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Copyright @ 2019.