राष्ट्रीय (23/05/2015) 
पुलिस जीत ही गयी मीडिया से

          मीडीया से जीती पुलिस

 

 

दिल्ली पुलिस और मीडिया हमेशा एक दुसरे के प्रतिनिधि बने रहते हैं लेकिन क्या आपने कभी पुलिस और मीडिया को कलम और डंडे के सिवा भी देखा है अगर नही देखा तो देख लीजिए। दिल्ली के भारत नगर थाने के अंतगर्त संगम पार्क में मीडिया और पुलिस का मैच हुआ, यह मैच संगम पार्क बी ब्लाक ग्राउंड में हुआ। इस मैच में पुलिस की टीम के कप्तान राकेश दुहन थे और मीडिया की टीम की तरफ से कप्तान अली अब्बास नक़वी थे।

मीडिया XI ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। पुलिस XI ने पहले बल्लाज़ी करते हुए 8 ओवर में 68 रन बनाए। वहीं मीडिया की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे मीडिया XI  के बल्लेबाज़ पी7 के राजन और विनीत उतरें। विनीत ने साझेदारी को ज्यादा देर तक नही संभाला और आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अली अब्बास नक़वी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और पारी को संभाला। चौथे ओवर में कप्तान रिटार्यड हर्ड हो गए और उनके बाद बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। पुलिस की बेहतरीन बॉलिंग के चलते मीडिया XI उनके लक्ष्य का पीछा नही कर सकी और 14 रन से पुलिस मीडिया से जीत गई।

दिल्ली पुलिस की तरफ से भारत नगर थाने के कई पुलिसकर्मि थे। कप्तान राकेश दुहन चौकी इंचार्ज के साथ पुलिसकर्मी विकास ,मोहित, अशोक,जितेंदर राजिंदर अमन, अमित,राहुल मोहन थे।वहीं मीडिया की तरफ से भी कप्तान अली अब्बास नक़वी के साथ रॉएटर्स न्यूज एजेंसी के पत्रकार सुचित्रा मोहंती, लाइव इंडिया के पत्रकार राहुल, पी7 के राजन, अमित, गौतम तिवारी, अली हादी,सूरज,इम्तियाज़,संदीप तिवारी आदि मीडियाकर्मी खेल रहे थे।

इस मैच का लक्ष्य मीडिया और पुलिस के बीच दोस्ती को बढ़ावा देना था साथ ही साथ मीडिया और पुलिस के लोगों का मनोबल भी बढ़ाना था।

Copyright @ 2019.