राष्ट्रीय (22/05/2015) 
आज भी मुआवजे की बाट जोह रहे सैंकड़ों किसान
किसानों ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन
​​
​​
ओलावृष्टि से हुई थी फसल बर्बाद
पड़ोसी गांवों के किसानों को मिल चुका है मुआवजा
रेवाड़ी। पिछले दिनों प्रदेश में हुई भारी ओलावृष्टि व बरसात के कारण नष्ट हुई फसल की भरपाई के लिए भले ही प्रदेश सरकार मुआवजा बांटने के दावे करते नहीं थक रही हो, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी सैंकड़ों किसान मुआवजा मिलने की बाट जोह रहे हैं। जी हां, रेवाड़ी जिले के गांव चिल्हड़ के किसानों के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है। इस समस्या को लेकर गांव के किसानों ने आज जिला सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उन्हें जल्द ही मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।
जिला सचिवालय के बाहर खड़े इन किसानों का कहना है कि उनके साथ लगते सभी गांवों के किसानों को मुआवजा मिल चुका है, लेकिन वे आज भी इसी इंतजार में हैं कि उन्हें आखिर उन तक मुआवजा राशि कब पहुंचेगी। इस समस्या को लेकर वे पटवारी से लेकर जिले के तमाम आला अधिकारियों के सामने गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। यही कारण है कि आज उन्हें उपायुक्त से मिलना पड़ा। उपायुक्त ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन तक मुआवजा राशि पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
Copyright @ 2019.