राष्ट्रीय (22/05/2015) 
पुलिस के 9 जवानों को शौर्य सम्मान से नवाजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले पुलिस के 9 जवानों को शौर्य सम्मान से नवाजा। एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंबाला के ए.एस.आई विनोद कुमार को लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड तथा यमुनानगर के कर्ण सिंह के मरणोपरांत बहादुरी के लिए पुरस्कार उनके परिजनों को दिया गया।
इनके अलावा मुख्यमंत्री ने बहादुरी के लिए इंस्पैक्टर संदीप कुमार (पानीपत) को केस सुलझाने में अहम भूमिका निभाने पर सब-इंस्पैक्टर राकेश कुमार,रोहतक को,मानव-जीवन बचाने के क्षेत्र में सब-इंस्पैक्टर होशियार सिंह,पानीपत को,यातायात प्रबंधन में हैड कांस्टेबल धनीराम,पंचकुला को,सामुदायिक सदभावना के लिए इंस्पैक्टर रामकुमार,पानीपत को,प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सब-इंस्पैक्टर ओमप्रकाश,करनाल को,साइबर क्राइम का समाधान के क्षेत्र में हैड कांस्टेबल अनिल कुमार,गुडग़ांव को शौर्य सम्मान से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अवार्ड पाने वाले पुलिस के जवानों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस जनता की सच्ची मित्र है,पुलिस की नौकरी,नौकरी नहीं बल्कि यह दायित्व है। उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा पुलिस पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि आज जिन जवानों को शौर्य सम्मान से नवाजा गया है,उनसे दूसरे जवानों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस प्रकार के कार्यक्रमों से पुलिस व जनता के बीच का गैप दूर होता है और भ्रांतियां पर अंकुश लगता है। उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली में दक्षता व तेजी लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग को 500 मोटरसाईकिल दिए गए हैं। इसके अलावा पुलिस कर्मचारियों के क्वार्टर बनवाने के लिए 550 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हंै। 
मितव्ययता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपना स्टेटस यह नहीं दिखाया कि वे एक सीएम के नाते खर्च कर रहे हैं। जनता का पैसा अपने पर खर्च करना ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिस यूनिवर्सिटी से ज्ञान लिया है वहां सेवा के लिए सत्ता का उपयोग करते हैं। भ्रष्टाचार रोकने के प्रति अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि अगर नेता व अधिकारी ठीक होंगे तो व्यवस्था में अपने आप सुधार आ जाएगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया तो उसी पैसे से कई गुणा काम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा,संस्कार व जागरण के लिए काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 6 साल काम किया है। मोदी जी के साथ उनका नाम जुडऩा अच्छी बात है। मात्र एक वर्ष में मोदी जी ने लोगों की अपेक्षाएं पूरी की हैं। हरियाणा में भी सरकार ने बहुत से काम किए हैं। विपक्ष के लोगों द्वारा हरियाणा में किसानों के आत्महत्या किए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को आलोचना करने की छूट है। पिछले कुछ दिनों में किसानों की हुई अधिकाशं मौतों को विपक्ष द्वारा आत्महत्या बताया गया,जबकि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की पीड़ा को समझा है और बेमौसमी बारिश व ओलों से हुए नुकसान का पूरा मुआवजा रिकार्ड समय में 31 मई तक बाँट दिया जाएगा। अगर कोई किसान इस दौरान अपना मुआवजा लेने नहीं आता है तो उसे 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ताकि वह तहसील में जाकर मुआवजा ले सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश के इतिहास में एक वर्ष में और एक ही फसल का इतना ज्यादा मुआवजा 1092 करोड़ रूपए का पहली बार हरियाणा में दिया गया है। 
इस अवसर पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह,स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज,सहकारिता राज्य मंत्री विक्रम ठेकेदार,सांसद राजकुमार सैनी,हरियाणा पुलिस के महानिदेशक यशपाल सिंघल,मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अनेक जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।
Copyright @ 2019.