राष्ट्रीय (22/05/2015) 
छापेमारी में खामिया पाने पर अल्ट्रासांउड मशीन शील
गुडगाँव जिला प्रशासन की अल्ट्रासांउड केन्द्र जांच कमेटी ने सत्यम हस्पताल मे छापेमारी की और वहंा रिकॉर्ड में पाई गई खामियों के आधार पर अल्ट्रासांउड केन्द्र की अल्ट्रासांउड मशीन को तुरन्त प्रभाव से सील कर दिया। 
टीम मे शामिल पीएनडीटी अधिकारी डा. सरयू शर्मा, रैडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर, पुलिस अधिकारी जोगिन्द्र ग्रेवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीशा यादव ने सत्यम हस्पताल के रिकॉर्ड को चैक किया तो कुछ चौंका देने वाले तथ्य सामने आए। अल्ट्रासांउड मशीन जिस मलिक हस्पताल के नाम से रजिस्ट्रर्ड थी, वह मशीन बगैर किसी सूचना के सत्यम हस्पताल को दे दी गई जो कि एक गंभीर मामला है। इस बारे मे तुरन्त टीम द्वारा जिला उपायुक्त टी0एल0 सत्यप्रकाश को सूचना दी गई। 
इस बारे में जब वहां कार्यरत स्टाफ  से बात की गई तो स्टाफ  के सदस्यों ने बताया कि अब यह हस्पताल मलिक हस्पताल न होकर सत्यम हस्पताल बन गया है। उपायुक्त टी0एल0 सत्यप्रकाश ने बताया कि टीम द्वारा कागजो की गहनता से जांच की जा रही है और जहां कमियां पाई जा रही है, उनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है। आज टीम द्वारा 5 अल्ट्रासांउड केन्द्र चैक किए गए है, जिसमे से सत्यम हस्पताल मे रखी अल्ट्रासांउड मशीन को सील किया गया है। गौरतलब है कि जिला उपायुक्त द्वारा गठित जांच कमेटी के कुशल प्रयास से मात्र 1 सप्ताह मे 20 से अधिक अल्ट्रासाउड केन्द्रो के रिकार्ड खंगाला गया है, जिसमे से अनेक अल्ट्रासाउड केन्द्रों को सिविल सर्जन डा0 पुष्पा बिश्नोई द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजे गए तथा 2 अल्ट्रासांउड केन्द्रो को सील किया गया।  
Copyright @ 2019.