राष्ट्रीय (21/05/2015) 
सभी राज्य मिलकर करेंगे जोनल इकोनॉमिकल इंटेलीजेंस यूनिट की स्थापना-कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि उत्तरी भारत के सभी राज्य मिलकर जोनल इकोनॉमिकल इंटेलीजेंस यूनिट की स्थापना करेंगे ताकि सीमा पार करते तस्करी रोका जा सके। उन्होंने कहा कि समान कर लागू होने से किसी भी राज्य को हानि न हो इस मुददे पर सभी उत्तरी राज्यों ने सहमति जताई।

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु दिल्ली सचिवालय में उत्तरी राज्यों केवित्तमंत्रियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस बैठक में दिल्लीके उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, वित्त मंत्री परमिन्दर सिंह ढिढ़सा तथा हिमाचल प्रदेश के आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के अधिकारियों ने भी भाग लिया।

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्यों के व्यापार कर अलग- अलग होने से जो नुकसान होता है वह सभी राज्यों में समान लागू होने पर किसी राज्य को नुकसान नहीं होगा। वित्तमंत्री ने बताया कि सभी राज्यों ने यूनिफार्म टैक्स पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में समान दर लागू करने के लिए सचिव स्तर की एक कमेटी भी गठित करने का फैसला हुआ।

Copyright @ 2019.