राष्ट्रीय (21/05/2015) 
कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा कॉलेज में 50 प्रतिशत पदों की होगी सीधी भर्ती
हरियाणा सरकार ने कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा कॉलेज, करनाल में ऑफिस स्टाफ तथा अर्ध-चिकित्सीय स्टाफ के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए एक चयन समिति गठित की है। 
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। 
प्रवक्ता ने कहा कि चयन समिति में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान हरियाणा पंचकूला तथा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं या उसका प्रतिनिधि शामिल होंगे, जो निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, निदेशक कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा कॉलेज और चिकित्सा अधीक्षक कल्पना चावला राजकीय चिकित्सा कॉलेज से पद के बराबर का होगा। 
    उन्होंने कहा कि कॉलेज के निदेशक समस्त ऑफिस स्टाफ और अर्ध-चिकित्सीय स्टाफ के नियुक्ति प्राधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि चयन कमेटी द्वारा पीजीआईएमएस, रोहतक के नियम की तर्ज पर बनाए गए ड्राफ्ट नियमों के अनुसार उचित उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 
Copyright @ 2019.