राष्ट्रीय (21/05/2015) 
300 गावों में क्लस्टर स्तर पर बनाये जायेंगे ग्रामीण सचिवालय
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौ.बीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि विभाग ने एक नई योजना तैयार की है जिसके तहत देश के 300 गावों में क्लस्टर स्तर पर ग्रामीण सचिवालय स्थापित किए जाएंगे जिससे दो-अढाई हजार की आबादी वाले गावों को लाभ होगा। इसके अतिरिक्त, केन्द्र सरकार देश के 20 करोड़ नौजवानों को कौशल निर्माण का प्रशिक्षण देगी जिससे बेरोजगारी को खत्म करने में मदद मिलेगी तथा देश के पिछड़े हुए परिवारों का आर्थिक सशक्तिकरण किया जा सकेगा।
वे जिला भिवानी के गांव बडेसरा में शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। 
चौ.बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि केवल खेती पर निर्भर रहकर कोई परिवार आज अपना जीवन निर्वाह नहीं कर सकता। खेती के साथ साथ युवाओं को किसी न किसी व्यवसाय या उद्योग में प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है। युवाओं में कुशलता पैदा कर उन्हें इस काबिल बनाया जाए कि वे अपना रोजगार स्वयं चला सकें। इसी उद्देश्य को लेकर केन्द्र सरकार ने कौशल निर्माण की व्यापक योजना तैयार की है जिसके तहत 20 करोड़ नौजवानों को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार प्राप्ति के लायक बनाया जाएगा। 
 उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। दीनबन्धु सर छोटूराम के वशंज होने के नाते वह यह दावे के साथ कह सकते हैं कि इस अधिनियम मे किसानों के साथ पूरा न्याय किया गया है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि निजी उद्योग लगाने के लिए सरकार किसान की एक इंच जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी, केवल सार्वजनिक उपयोग के उपक्रम स्थापित करने के लिए ही जमीन का  अधिग्रहण होगा। उसमें भी किसान को भरपूर मुआवजा व उसके परिवार तथा खेत में काम करने वाले मजदूर के परिवार को भी सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने दैनिक काम काज के लिए शहर ना जाना पड़े इसके लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नई योजना तैयार की है जिसके तहत देश के 300 गावों में क्लस्टर स्तर पर ग्रामीण सचिवालय स्थापित किए जाएंगे 
उन्होंने गांव बडेसरा में भी ग्राम सचिवालय स्थापित करने की घोषणा की। जहां किसान के लिए क्रय-विक्रय केन्द्र, बैंकिंग सेवाएं, बिजली, राजस्व, शिक्षा, पंचायत, जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य आदि विभागों के सरकारी कार्यालय स्थापित होंगे। इस सचिवालय के साथ ही सामुदायिक भवन व पुस्तकालय बनवाया जाएगा। 
जनसभा में यूथ ब्रिगेड बडेसरा के प्रधान संदीप द्वारा रखी गई मांगों के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गांव के जलघर में नया शुद्धिकरण यंत्र लगाया जाएगा, जिससे गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल पीने को मिलेगा। गांव बडेसरा में एक तालाब ऐसा बनाया जाएगा जिसमें दूषित पानी का शुद्धिकरण होगा और इस पानी को पशुओं के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। गली निर्माण आदि की मांग को पूरा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने यूथ क्लब को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर नवीन जयहिंद व जयहिंद मंच के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। सभा में बवानी खेड़ा के विधायक बिशम्बर बाल्मिकी, समालखा के विधायक रवीन्द्र माछरौली ने भी अपने विचार रखे। चौ.बीरेन्द्र सिंह ने समारोह में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
Copyright @ 2019.