राष्ट्रीय (21/05/2015) 
गेल (इंडिया) लिमिटिड गैस पाइप लाइन बिछाने की अनुमति
हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने गेल (इंडिया) लिमिटिड को औद्योगिक मॉडल टाऊनशिप वाबल में गैस पाइप लाइन बिछाने की अनुमति प्रदान की है जिससे इस औद्योगिक टाऊनशिप के आबंटियों को गैस की आपूर्ति की जाएगी। 
    निगम के प्रबन्ध निदेशक विनीत गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कि लगभग 9.60 किलोमीटर लम्बे पाइप गैस लाइन का यह तंत्र औद्योगिक टाऊनशिप, बावल  में स्थित उद्योगों को उनके घर द्वार पर गैस की समर्पित आपूर्ति सुनिश्चित करेगा जिसका उपयोग भ_ी को गर्म करने और डीजी सैटस आदि के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाएगा। सभी लाभान्वित उद्योगों में निगम के इस पहल की सराहना की है क्योंकि पाइप गैस के इस्तेमाल से उनकी निर्माण लागत कम होगी। 
    गर्ग ने कहा कि आईएमटी, बावल राष्ट्रीय राजमार्ग-8 नई दिल्ली को जयपुर से जोड़ता है। इस टाऊनशिप की स्थापना उद्योगों के लिए आवास, कलब, स्कूल, नर्सिंग, गृहों एवं शोपिंग सैन्टर आदि जैसी सम्पूर्ण सामाजिक आधारभूत संरचना के साथ उत्कृष्ट औद्योगिक आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाने के लिए की गई है। यह टाऊनशिप राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के साथ लगभग छ: किलोमीटर की लम्बाई वाले लगभग 3366 एकड़ क्षेत्र पर स्थापित की गई है। 
    उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अनेक बहुराष्ट्रीय कम्पनियां तथा बड़े कॉपरोटस स्थापित हैं, जिनमें वाईकेके, कनसई नेरोलेक पेंटस, एनटीएन बीयरिंग, हारले डेविडसन, होलीस्टर मेडिकल, बेक्टन डिकिनसन, केरियर रेफरिजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग वेंचर, ग्रीन हैक, कॉपर स्टेण्डर्ड, पीओएसएस दिल्ली स्टील प्रोसेसिंग सेन्टर, एलएस केबल, जय ऑटो, बजाज मोटरस, किरण उद्योग इत्यादि शामिल हैं। 
उन्होंने कहा कि आईएमटी, बावल में स्थित मुख्य उद्योग ऑटोमोबाइल सैक्टर, लाईट इंजीनियरिंग, मशीन टूलस, इलैक्ट्रानिक अव्यव, चिकित्सा उपकरणों तथा टैक्सटाइल सैक्टर की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। इस क्षेत्र में लगभग 554 प्लाटस पर निर्माण कार्य हो रहा है तथा इस औद्योगिक क्षेत्र से लगभग 30,000 लोगों को रोज़गार उपलब्ध हो रहा है जिसमें कुशल एवं अकुशल श्रमिक दोनों शामिल हैं। 
Copyright @ 2019.