राष्ट्रीय (21/05/2015) 
1 लाख 55 हज़ार डाकखानों को आधुनिक तकनीक सिंगल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा
देशभर में डाकखानों की 1 लाख 55 हज़ार शाखाओं को आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके सिंगल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा और इन्हे डिजीटाइज़ किया जाएगा। डाकघरों में भी बैंकों के समान सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
    यह जानकारी डाक सेवाओ की सचिव कावेरी बेनर्जी ने गुडग़ांव में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय परिमंडल प्रमुखों के सम्मेलन का उद्घाटन करनेे उपरांत अपने संबोधन में दी। उन्होंने दीप शिखा प्रज्जवलित करके इस सम्मेलन का विधिवत् शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में देश भर के डाकखानों के 22 पोस्टल सर्कलो के प्रमुख भाग ले रहे है। सम्मेलन के समापन पर 22 मई को केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे जो सराहनीय कार्य करने वालों को स्पीड पोस्ट अवार्ड भी देकर सम्मानित करेंगे। 
    उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए डाक सेवाओ की सचिव कावेरी बेनर्जी ने कहा कि देश भर में डाक घरों की शाखाओ का विश्वसनीय नेटवर्क है जिसका प्रयोग सरकार सभी परिवारों के समग्र विकास के लिए करना चाहती है। उन्होंने कहा कि डाक घरों की शाखाएं देश के दूर-दराज क्षेत्रों मे भी सेवाएं दे रही है और ये शाखाएं उन क्षेत्रों में सामाजिक आर्थिक विकास में सहायक हो सकती है, ऐसा प्रधानमंत्री का विश्वास है। उन्होंने कहा कि डाकघरो के माध्यम से प्रधानमंत्री ने सुकन्या स्मृद्धि योजना लागू की और सभी डाकघरों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मात्र 4 महीनों से भी कम समय में 43 लाख से अधिक सुकन्या स्मृद्धि योजना के खाते खोले है, जिनमें लगभग 2600 करोड़ रूपये की राशि जमा की गई है।  
    उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार शहरी व ग्रामीण विभाजन को पाटने के लिए ई-कामर्स एक महत्वपूर्ण माध्यम है और डाक घरों की स्थिति आज के दिन ई-डिलीवरी मार्के ट पर कब्जा करने में सबसे बेहतर है। बेनर्जी ने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाने के लिए डाकघरों को तत्परता से काम करना होगा। इसके लिए हमें अपनी क्षमताओं को बढ़ाना आवश्यक है, ताकि हमारे प्रतियोगी जागे उससे पहले हम इस व्यापार पर काबिज़ हो जाए क्योंकि आने वाला समय ई-कामर्स का है। उन्होंने कहा कि हमें सूचना प्रौद्योगिकी आधारित आधुनिक परियोजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने के प्रयास करने चाहिए।
बेनर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष हुई इस प्रकार की गोष्ठी के बाद डाकघरों की 27 हज़ार 215 शाखाएं एक सिंगल नेटवर्क से आपस में जुड़ गई है। उन्होंने बताया कि देशभर में कोर बैंकिग सोल्यूशंस की सुविधा वाले डाकघरों की संख्या भी इस एक वर्ष की अवधि में 236 से बढक़र 2590 हो गई है जिनमें 14 करोड़ 55 लाख से भी ज्यादा खाते खोले जा चुके है। इनमें 800 हैड पोस्ट ऑफिस तथा 1790 सब-पोस्ट ऑफिस शामिल है। बेनर्जी ने बताया कि देश में सभी डाकखानों की 1 लाख 55 हज़ार शाखाएं एक सिंगल नेटवर्क से जोड़ी जाएंगी। उन्होंने बताया कि देश भर में हैड पोस्ट ऑफिस में 100 से ज्यादा एटीएम भी शुरू किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि कोर बैंकिंग सोल्यूशंस की सुविधा शुरू होने से कोई भी व्यक्ति देश में किसी डाकखाने में धनराशि जमा करवा सकता है जिसे देश के किसी भी कोने में डाकखाने से निकाला जा सकता है। बेनर्जी ने कहा कि हरियाणा में डाकखाने में  पहला एटीएम अंबाला में शुरू हो चुका है तथा दूसरा एटीएम गुडग़ांव के हैड पोस्ट ऑफिस में शनिवार से शुरू होगा। 
    बेनर्जी ने सभी परिमंडल प्रमुखों से कहा कि उन्हें डाक अथवा मेल की डिलीवरी पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। डाक और पार्सल को ऑनलाइन पब्लिक भी मॉनीटर कर सकती है लेकिन डाक विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वे भी इसकी मॉनीटरिंग करे और स्वयं डाकघरों तथा मेल कार्यालयों मे जाकर मेल की छंटनी करने तथा अन्य स्टॉफ की कार्य-शैली की समीक्षा करे तथा देखें की कोई डाक लंबित तो नही है। स्टॉफ की जरा सी कोताही से डाकघरों के बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पार्सल सैंटरों मे लगाए गए है लेकिन उन कैमरों की फुटेज को निरंतर चैक करने की आवश्यकता है। 
    इस मौके पर हरियाणा के चीफ पोस्ट मास्टर जरनल कर्नल सुखदेव राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि हरियाणा में कोर बैंकिंग सोल्यूशंस की सुविधाओं को गांव के स्तर तक ले जाया जाएगा। इसके लिए स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि हरियाणा में 21 हैड पोस्ट ऑफिस, 490 सब-पोस्ट ऑफिस तथा 2100 ग्रामीण पोस्ट ऑफिस शाखाएं है जिनमे कार्यरत लगभग 6500 कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की योजना है। उन्होंने बताया कि सुकन्या स्मृद्धि योजना के तहत हरियाणा में अब तक 1 लाख 42 हज़ार खाते डाकघरों मे खोले गए है। उनके अनुसार प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत पात्र लड़कियों की संख्या लगभग 23 लाख है।  उन्होंने ये भी बताया कि प्रदेश के 16 हैड पोस्ट ऑफिस में अगले दो महीनो में एटीएम की सुविधा शुरू की जाएगी। 
Copyright @ 2019.