राष्ट्रीय (20/05/2015) 
स्थायी समिति के अध्यक्ष ने किया बांकनेर (नरेला) क्षेत्र का निरीक्षण
उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष, मोहन प्रसाद भारद्वाज ने आज बांकनेर, लामपुर, घोघा गांवों, पुनर्वास काॅलोनी, ए-10 ब्लाॅक, भोरगढ़ एवंनरेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नरेला क्षेत्र के उपायुक्त, आर0एस0 मीणा एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
बांकनेर स्थित रेल अण्डर बिंज के निरीक्षण के दौरान, मोहन प्रसाद भारद्वाज ने अभियांत्रिकी विभाग को रेल अण्डर ब्रिज के निर्माणाधीन कार्य को एवं उस से सटे नाले के निर्माण कार्य को शीघ्रता से समाप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को बांकनेर गांव में स्थित सामुदायिक भवन को विकसित करने संबंधी निर्देश जारी किये ताकि नागरिक निगम की सामुदायिक सेवाओं का समुचित लाभ उठा सके। उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को भी सुधारने के निर्देश दिये।
लामपुर गांव के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में स्थित टोल टैक्स बूथ को लामपुर बार्डर पर स्थानांतरित कर दिया जाये ताकि ग्रामीणों को टोल टैक्स बूथ से कोई असुविधा न हो।
घोघा के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अधिकारियों को इस क्षेत्र में औषधालय को विकसित करने के निर्देश दिये क्योंकि वहां की जनता के लिए किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा आसपास के क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है।
स्वतंत्र नगर के निरीक्षण के दौरान, मोहन प्रसाद भारद्वाज ने अधिकारियों को नालों के निर्माण के आदेश दिये ताकि बरसाती पानी का सही तरीके से निकास हो सके।
Copyright @ 2019.