राष्ट्रीय (20/05/2015) 
पार्कों में लगाए गए नामपट्ट व पत्थरों को न हटाया जाए: प्रवेश वाही
उत्तरी निगम के निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रवेश वाही ने बताया कि निगम के अधीन पार्कों के नामकरण अथवा उसमें किसी भी प्रकार के सौंदर्यकरण का कार्य निगम द्वारा किया जाता है जिसके उपरांत उपरोक्त कार्यों के उद्घाटनकर्ता, संबंधित क्षेत्र के पार्षद व विभागीय अधिकारी का नाम पार्क के बाहर अथवा परिसर में पत्थर पर अंकित कराया जाता है जिससे उस पार्क तथा निगम की धरोहर के रूप में पहचान होती है लेकिन आजकल देखने में यह आ रहा है कि निगम के अधीन कई पार्कोें में गेट लगाने, चारदिवारी अथवा उसके सौंदर्यकरण का कार्य संपन्न होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी पहले से लगे नामपट्ट के पत्थर को वहाॅं से हटा देते हैं और उन्हें दोबारा नहीं लगाते जो कि अनुचित, गंभीर व अमर्यादित विषय है।
इसे गंभीरता से लेते हुए निर्माण समिति के अध्यक्ष वाही ने महापौर व आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे पार्को में पहले से लगे नामकरण/उद्घाटन के पत्थर को आवश्यक कार्य पूरा होने के उपरांत पुनः वहाॅं पर लगाया जाए जिससे कि हमारे निगम की धरोहर को बचाया जा सके और उसकी पहचान कायम रह सके तथा ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उन्होंने महापौर व आयुक्त से सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का अनुरोध भी किया है।
Copyright @ 2019.