राष्ट्रीय (20/05/2015) 
वाहन चोर व लुटपाट गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
पश्चिमी जिला द्वारा वाहन चोर व लुटपाट गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी ।
एएटीएस/ पश्चिमी जिला पुलिस ने वाहन चोरी व लुटपाट करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, जिनसे चोरी की चार मोटरसाईकिल, एक चोरी की स्कुटी व एक लुटा हुआ मोबाईल फोन बरामद हुए हैं । 
आरोपियों का विस्तृत वर्णन: -
1. जसबीर उर्फ लाला पुत्र कल्याण सिँह पता मकान नम्बर डी-7/55, सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र 22 साल, शैक्षणिक योग्यता - पाँचवी कक्षा । 
आरोपी का जन्म सन् 1994 मे उसके वर्तमान पता पर हुआ था । परिवार आर्थिक रुप से कमजोर था । आरोपी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा के बाद स्कुल छोङ दिया व अपने पिता के साथ भवन निर्माण के काम मे सहायता करने लगा । परन्तु उसके पिता की मृत्यु के पश्चात उसने काम छोङ दिया व आवारागर्दी मे घुमने लगा । इसी दौरान वह गलत संगत मे पङ गया व नशा आदि करने लगा । अपनी जरुरतों को पुरा करने के लिए वह छोटी-मोटी चोरियाँ भी करने लगा । सन् 2013 मे वह पहली बार गिरफ्तार किया गया था  व उसके बाद से लगातार आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है ।
2. कुलदीप उर्फ गोविन्दा पुत्र भाग सिँह पता मकान नम्बर डी-7/49-50, सुल्तान पुरी, दिल्ली, उम्र 22 साल, शैक्षणिक योग्यता - चौथी कक्षा । आरोपी का जन्म सन् 1993 मे जेजे कालोनी अशोक विहार मे हुआ था । उसने अपने पिता की मृत्यु होने के बाद स्कुल छोङ दिया । उसके बाद परिवार सुल्तान पुरी इलाके मे आकर रहने लग गया । आरम्भ मे आरोपी ने जुता फैक्ट्री मे काम किया । परन्तु वह गलत संगत मे पङ गया व नशा आदि करने लगा । आरम्भ मे उसने अपनी जरुरतों को पुरा करने के लिए वह छोटी-मोटी चोरियाँ की । सन् 2011 मे लुट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के आरोप मे वह पहली बार गिरफ्तार किया गया था  व उसके बाद से लगातार आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है

19 मई को एएटीएस पश्चिम विहार मे तैनात प्रधान सिपाही ऋषि कुमार को सुचना मिली थी कि दो शख्स जिनके नाम जसबीर उर्फ लाला व कुलदीप उर्फ गोविन्दा हैं जो कि वाहन चोरी व लुटपाट की वारदातों मे सक्रिय है, संभवतः चोरी की मोटरसाईकिल पर मेजर अश्विन कण्व मार्ग से होते हुए पश्चिम विहार एरिया मे किसी वारदात को अंजाम देने आऐंगें, अगर रेड की जाए तो पकङे जा सकते हैं । सुचना तुरन्त निरिक्षक एएटीएस/ पश्चिमी जिला को बतलाई गई जिन्होने इस संबंध मे उच्च अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर सहायक उप-निरिक्षक दिपेन्द्र सिँह, प्रधान सिपाही रिषी कुमार व रुपेश, सिपाही अजय, सतीश, योगेश व अमित कुमार को मिलाकर एक रेडिंग पार्टी गठित की व तुरन्त कार्यवाही करने का आदेश दिया । उक्त टीम ने निरिक्षक एएटीएस/ पश्चिमी जिला व सहायक उपायुक्त पुलिस आपरेशन पश्चिमी जिला के नेतृत्व मे कार्य करते हुए समय करीब तीन बजे शाम मेजर अश्विन कण्व मार्ग पर डिवाईन हैप्पी मार्ग के पास सङक पर रिगेटिंग लगाकर वाहनो की चैकिंग शुरु की ।
मुखबर के ईशारा पाने पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों शख्सों को रोका व मोटरसाईकिल नम्बर DL 1SV 1173 सहित काबु किया ।
पुछताछ के दौरान दोनो शख्सों से अन्य आपराधिक वारदातों मे संलिप्तता के बारे मे पुछताछ की गई जो टीम को बहलाने कि कोशिश करते रहे परन्तु सख्ताई से पुछताछ पर बतलाया कि दोनो शख्स अपने साथियों मुकेश व मुस्तकीन के साथ गिरोह बनाकर लुटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं । ये चारों दो मोटरसाईकिलों पर सवार होकर क्षेत्र मे आसान शिकार की तलाश मे घुमते रहते थे व सुनसान जगह पर चाकु की नोक पर लुटपाट करते थे ।  इसके अलावा उन्होने तीन अन्य मोटरसाईकिलों व एक स्कुटी की चोरी की वारदात का कबुलनामा किया जिन्हे उनकी निशानदेही पर बरामद किया व कब्जा पुलिस मे लिया गया । दोनो शख्सों से अभी पुछताछ जारी है तथा उनकी अन्य आपराधिक मामलों मे संलिप्तता के बारे मे जानने के प्रयास किए जा रहे हैं । मुल्जिमों के अन्य साथियों मुकेश व मुस्तकीन अपने ठिकानों से लापता पाए गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है । 
इस प्रंसशनीय कार्य मे शामिल पार्टी के सभी सदस्यों को उपयुक्त रुप से पुरस्कृत किया जा रहा है।
Copyright @ 2019.