राष्ट्रीय (19/05/2015) 
डा. नीलम गोयल ने किया शालीमार बाग का निरीक्षण
उत्तरी दिल्ली की उप-महापौर, डा. नीलम गोयल ने मंगलवार को शालीमार बाग वार्ड नं. 56 का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निगम पार्षद, ममता नागपाल, अतिरिक्त आयुक्त, पंकज सिंह,  प्रमुख अभियंता के.पी. सिंह, रोहिणी क्षेत्र के उपायुक्त, एस.एस. गिल सहित निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान, डा. नीलम गोयल ने कहा कि वार्ड में सफाई की व्यवस्था सन्तोषजनक है। उन्होंने शालीमार बाग में स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र सामुदायिक केन्द्र का भी दौरा किया और इस केन्द्र को नागरिकों के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के लिए उसे वातानुकूलित करने एवं उसमें लिफ्ट लगाने के निर्देश दिये ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने फोर्टीस अस्पताल के पास एए-ब्लाॅक की झुग्गी बस्ती में शौचालय बनवाने के भी निर्देश दिये ताकि नागरिकों को खुले में शौच जाने की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही डा. नीलम गोयल ंने एजी-ब्लाॅक के रामलीला ग्राउंड के समीप स्थित ढलावघर को बन्द कराने की मांग पर क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि वहां से आने-जाने वाली जनता को दुर्गन्ध से परेशानी न हो।
डा. नीलम ने हैदरपुर नहर से निकली गाद के कारण फैली गन्दगी पर असंतोष जताया तथा क्षेत्रीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
Copyright @ 2019.