राष्ट्रीय (19/05/2015) 
लीकेज लाइनों की मरम्मत में न बरते लापरवाही
हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम सिंह यादव ने बिजली व पेयजल आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों को  निर्देश दिए कि जिन गांवों में बिजली की नई लाईनें बिछाई जानी हैं और जिन गांवों में पेयजल की लीकेज लाइनों की मरम्मत की जानी है,उनके एस्टीमेट तुरन्त मंजूर करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
 सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम ङ्क्षसह यादव कोसली में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम व जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग से जुडे अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि बिजली व पानी आम जनमानस की मूलभूत जरूरतें हैं,विशेषकर गर्मी के सीजन में इनकी आपूर्ति बढ जाती है,ऐसे में अधिकारी बिजली व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। गांवों में दौरों के दौरान ग्रामीणों की बिजली व पानी से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें मुख्यत गांव में बिजली के तार जर्जर हालत में होने ,ट्रांसफार्मर जले होने या फिर घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारें हटवाना आदि से संबंधीत होती है। इन समस्याओं के समाधान के लिए तुरन्त कार्यवाही की जाए,ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके और ग्रामीणों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। यादव ने कोसली क्षेत्र में ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए प्रबंध निदेशक से मिलकर शैडयूल में एक घंटे की बढोतरी करवाई है,जिससे ग्रामीणों को अब 11 की बजाय 12 घंटे बिजली मिल  रही है।
उन्होंने जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के कार्यकारी अभियंता से कोसली क्षेत्र के गांवों में नई पेयजल लाईन,लीकेज व टूटी लाईनों की मरम्मत व जलघरों के स्टेटस के बारे में जानकारी ली। यादव कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि गांवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। अगर इन लाईनों के एस्टीमेट से संबंधित कार्य उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं तो वे इन मामलों में मुख्य अभियंता से बात करेंगे। 
Copyright @ 2019.