राष्ट्रीय (19/05/2015) 
कार से कांस्टेबल को घसीटा 200 मीटर तक
नॉएडा बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को चेकिंग के दौरान मारुती कार ने मारी टक्कर
लगभग 200 मीटर तक कांस्टेबल कार में लटका रहा चालक ने नहीं रोकी गाड़ी।
ऑटो चालक और यू.पी. पुलिस ने मिलकार कार को रुकवाया।
नई दिल्ली । आज घर पहुँच कर अपने परिजनों के साथ मंदिर जाऊंगा क्योकि आज भगवान में मुझे नई जिंदगी दी है। जी हाँ ऐसा कहना है  दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल योगेश का। आज योगेश अपने शुझ बुझ और सिंघम जैसे साहस के कारण अपने घर जा रहा है ।  
योगेश दिल्ली- नॉएडा बॉर्डर पर रेगुलर चेकिंग कर रहा था तभी एक तेज रफ़्तार मारुती कार आ रही थी जिसे रोकने के लिए हाथ दिया लेकिन कार चालक ने कार नहीं लेकिन कार ने उसे टक्कर मार दी । कांस्टेबल कार के बोनेट पर गिर गया फिर भी चालक ने  कार नहीं रोकी और उसे लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया । कांस्टेबल को गाड़ी पर लटका देख ऑटो वाले ने कार को आगे से रोका। और कांस्टेबल को कार से उतारकर उसकी जान बचाई ।
कार चालक की इस लापरवाही से वहा मौजूद लोग ने चालक को पीटना शुरू कर दिया लेकिन उस कांस्टेबल ने उसे भीड़ से बचा कर थाणे लाया ।
योगेश का कहना है को आज भगवान् ने उसे बचा लिया । योगेश के घर में जब इस बात का पता चला तो घरवालो ने मंदिर जाने की तैयारी शुरू कर दिए।
Copyright @ 2019.