राष्ट्रीय (19/05/2015) 
गेस्ट टीचरों पर बरसाए डंडे बनेंगे सरकार के कफन की कील
करनाल में गेस्ट टीचरों पर हुए पुलिस के लाठी चार्ज के बाद मंगलवार को यमुनानगर में भी सैकडों गेस्ट टीचरों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रक्ट करते हुए हाथों में काले झंडे लेकर शहर के बीचो बीच प्रदर्शन किया इन लोगो का कहना था कि सरकार के द्वारा टीचरों पर बरसाए गए डंडे ही सरकार के कफन की कील होंगे
करनाल में मुख्यमंत्री के निवास स्थान के घेराव को लेकर गेस्ट टीचरों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को यमुनानगर के सैकडो गेस्ट टीचरों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इन लोगो का आरोप था कि महिलाओं पर भी पुलिस ने जमकर डंडे बरसाए और पानी की बौछारे की जबकि गेस्ट टीचर सरकार से अपने हक ही मांग रहे थे और इसी के चलते आज रोष स्वरूप यमुनानगर के सैकडो गेस्ट टीचरों ने लघु सचिवालय के बाहर इक्टठे होकर शहर के बीचो बीच प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही प्रधान का कहना था कि जितने डंडे गेस्ट टीचरो पर पुलिस ने बरसाए है उतने ही डंडे अब सरकार के कफन की कील बनेंगे
Copyright @ 2019.