राष्ट्रीय (18/05/2015) 
स्कूली बच्चों में योग की लोकप्रियता को बढाने के लिए सरकार गंभीर-राम बिलास शर्मा
हरियाणा के शिक्षा मन्त्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि योग को स्कूली बच्चों में लोकप्रिय बनाने की दृष्टि से हरियाणा सरकार गम्भीरता से कार्य कर रही है तथा इस कड़ी में कल यहां एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की सम्भावनाओं पर त्वरित कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
    सोमवार को जारी अक वक्तव्य में शिक्षा मन्त्री ने कहा कि मानसिक स्वस्थता के लिए योग का प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है। एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का आवास होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बच्चों को संस्कारी व गुणवान बनाने की विशेष पहल की है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। आने वाली 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 100 से अधिक देशों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा में भी सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ जिला मुख्यालयों पर योगासन्नों का कार्यक्रम होगा तथा इस दिन भारतीय योग संस्थान व कई अन्य योग संगठनों द्वारा तैयार की गई कैसेट भी कार्यक्रम में दिखाई जाएगी।
    उन्होंने कहा कि कल की बैठक में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में खेल एवं युवा कार्यक्रम मन्त्री अनिल विज, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ० के के खण्डेलवाल, पतंजलि योगपीठ से आचार्य जयदीप आर्य के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
Copyright @ 2019.