राष्ट्रीय (18/05/2015) 
हरियाणा में 21 जून को विश्व योग दिवस के सफलतापूवर्क आयोजन के लिए 19 मई बैठक
हरियाणा में 21 जून को विश्व योग दिवस के सफलतापूवर्क आयोजन के लिए संचालन समिति की बैठक 19 मई को चंडीगढ़ में होगी। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षामंत्री रामबिलास करेंगे।
    इस समिति में खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज, खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. के के खंडेलवाल, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टी सी गुप्ता तथा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से डॉ. जयदीप आर्य सदस्य के तौर पर उपस्थित रहेंगे। समिति में आयुष विभाग के महानिदेशक गुलशन आहूजा बतौर सदस्य सचिव बैठक में मौजूद रहेंगे। 
    खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस आयोजन को बड़े स्तर पर करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी ताकि प्रदेश में विश्व योग दिवस को बड़े स्तर पर मनाया जा सके। इस पूरे आयोजन में समय-समय पर योगगुरू स्वामी रामदेव का मार्गदर्शन भी लिया जाता रहेगा ताकि हरियाणा में होने वाला यह आयोजन विश्व का सबसे बड़ा आयोजन हो सके।
    स्वामी रामदेव के आगमन के दौरान 8 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इस संचालन समिति का गठन किया गया था। यह समिति प्रदेश में विश्व योग दिवस के आयोजन में कोई कमी न रहे इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करेंगी।
Copyright @ 2019.