राष्ट्रीय (18/05/2015) 
'स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान' को आगे बढाने की तैयारी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की वर्ष 2019 में पडने वाली 150वीं जयन्ती के अवसर पर देश के लोगों को स्वच्छ भारत समर्पित करने के विज़न  'स्वच्छ भारत अभियान' को आगे बढ़ाते हुए  'स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान' की शुरूआत कर मिशन को सफल बनाने की पहल की थी। इसी कड़ी में कल वे हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में नीति आयोग के तहत गठित की गई मुख्यमंत्रियों के उप-समूह दूसरी बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू करेंगे।
    एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में छ: राज्यों नामत: आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, दिल्ली, कर्नाटक तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों या उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न सत्रों  के दौरान विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की जाएगी और इससे कार्यक्रम की सफलता की रूपरेखा तैयार करने में सहयोग मिलेगा।
Copyright @ 2019.