राष्ट्रीय (18/05/2015) 
अब हरियाणा के तकनीकी व व्यवसायिक घाटे वाले गांवो का मिलेगी 24 घंटे बिजली
हरियाणा में लगातार बिजली बिलों की अदायगी करने वाले तथा समग्र तकनीकी व व्यवसायिक घाटे (ए.टी.एण्ड सी.) का स्तर 25 प्रतिशत से कम वाले गांवो में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जिला फरीदाबाद के गांव अटाली में 33 के.वी. सब-स्टेशन का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का निर्णय है कि पूरे बिजली बिलों की अदायगी करने वाले तथा ए.टी.एण्ड सी. घाटे का स्तर 25 प्रतिशत से कम लाने वाले गांवो को लगातार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिजली की चोरी न करें तथा ईमानदारी से बिजली का उपयोग करें।
          उन्होंने नव-निर्मित 33 के.वी. सब-स्टेशन के बारे में बताया कि 2.63 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 33 के.वी. सब-स्टेशन अटाली के चालू होने से गंाव अटाली, मोजपुर, गढ़ खेड़ा, नरीयाला तथा महमूदपुर गांव के सभी श्रेणियों के लगभग चार हजार उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज व लगातार बिजली आपूर्ति का सीधा लाभ हुआ है। अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होने वालों में अन्य पांच गांवो के सात हजार बिजली उपभोक्ता भी शामिल हैं।
           नव-निर्मित सब-स्टेशन अटाली पर प्रारम्भ में 10 एम.वी.ए. क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है जिसे बिजली प्राप्ति के लिए 33 के.वी. स्तर की 10 किलोमीटर लम्बाई की लाईन का निर्माण कर 400 के.वी. सब-स्टेशन नवादा से जोड़ा गया है। इस सब-स्टेशन से 11 के.वी. स्तर के चार फीडरों को निकाला गया है, जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाएगी।
      इस अवसर पर कृष्ण पाल गुर्जर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार के अतिरिक्त पृथला से विधायक टेक चन्द शर्मा, जिला उपायुक्त डॉ. अमित अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक अरूण कुमार वर्मा, निदेशक प्रोजेक्ट एस.के.बंसल सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक व बिजली निगमों के अधिकारी उपस्थित थे।  
Copyright @ 2019.