राष्ट्रीय (18/05/2015) 
खारे पानी की समस्या से जूझ रहे गांवो को रेनीवैल पेयजलापूर्ति परियोजना से जोड़ा जाएगा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा फरीदाबाद में खारे पानी की समस्या से जूझ रहे 40 गांवों को रेनीवैल पेयजलापूर्ति परियोजना से जोड़ा जाएगा तथा यमुना पर बैराज व बांध बनाने की व्यवस्था की भी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा 2010 में इस क्षेत्र में की गई यमुना बैराज की घोषणा पर काम शुरू न होने की जांच करवाई जाएगी। बांध कार्य के लिए पांच करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहना की अनाजमंडी में भाजपा की जिला इकाई एवं क्षेत्र के विधायक टेकचन्द शर्मा द्वारा संयुक्त रूप में आयोजित पृथला प्रगति रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आज इस हलके में करोड़ों रूपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए तथा करोड़ो रूपये की लागत से ही पूरा किए जाने वाले अनेक विकास कार्यों एवं परियोजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि दयालपुर सरोवर के 02 किलोमीटर ल बे नाले को सडक़ सहित पक्का किया जाएगा। उन्होंने मोहना मंडी से प्राप्त राजस्व को बल्लबगढ़ से हटाकर मोहना मंड़ी के लिए ही स्वतंत्र मंजूरी दी। सिकरोना गांव के नजदीक सर्वे करने के उपरान्त आईटीआई बनवा दी जाएगी। ग्राम दूधौला व बघौला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का पुनरोत्थान किया जाएगा। पन्हैड़ा खुर्द में स्व. ब्रिगेडियर चन्दन सिंह के नाम से दस एकड़ जमीन में महिला प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाएगा। गांव चन्दावली,सोतई व मच्छगर आदि की सीवरेज लाईन को जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आईएमटी की लाईन से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने विधायक द्वारा गोद लिए गांव फतेहपुर बिल्लौच के विकास के लिए एक करोड़ रूपए की राशि को अतिरिक्त रूप में मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि बघौला में एक मॉडल स्कूल बनवाया जाएगा। कुछ गांवों को सैम की समस्या से निजात दिलवाने के लिए ड्रेन-2 की सफाई करवाई जाएगी। स्कूलों का दर्जा बढ़ाने की मांग पर मु यमंत्री ने फतेहपुर बिल्लौच व छांयसा गांव के कन्या उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का दर्जा बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के 14 गांवों में साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत से बनाई जा रही सडक़ों के अलावा पांच करोड़ रूपये की राशि अन्य कई सडक़ो को बनवाने के लिए दी जाएगी। मु यमंत्री ने ग्राम मोहना में पशु चिकित्सालय,शाहपुर कलां में खेल स्टेडियम,नार्म पूरा करने वाले अन्य 10 गांव में व्यायामशाला बनावाने, छांयसा-नरियाला सडक़, मोहना-मादकोल सडक़, अटाली-अरूआ सडक़ बनवाने तथा आईएमटी से सम्बन्धित गांवों के किसानों को रूका हुआ मुआवजा दिलवाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वे पूरे ही प्रदेश की जनता को अपना मानते हैं और सभी प्रकार की जनसुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों एवं परियोजनाओं को बिना किसी भेदभाव के ही एक समान रूप से पूरा करने के लिए वचनबद्ध हंै ताकि पूरे प्रदेश का चहॅुमुखी एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। आज के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम ग्राम दयालपुर में पहुंचकर गुरूद्वारा संतपुरा पातशाही छेवी प्राचीन सरोवर नानकसर में अरदास की। इस गांव में स्थित यह गुरूद्वारा लगभग साढ़े तीन सौ वर्ष पुराना है और गुरू ग्रंथ साहेब से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण व अगाध आस्था का प्रतीक है।  इसके बाद उन्होंने ग्राम अटाली में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (आप्रेशन सर्कल) द्वारा 02 करोड़,62 लाख 51 हजार 517 रूपये की लागत राशि से बनाए गए 33 के.वी. क्षमता के बिजली सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। इस सब-स्टेशन से क्षेत्र के गांव कौराली, जुन्हैड़ा, मोठूका, दूल्हेपुर, पन्हैड़ा खुर्द, दयालपुर व नरहावली सहित लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को कृषि कार्यों व घरेलू खपत के लिए बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी।
        उन्होंने जनसभा को स बोधित करने से पूर्व मोहना अनाजमंडी परिसर में ही लगभग 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले किसान विश्राम-गृह का शिलान्यास किया। मु यमंत्री ने ग्राम मलेरना, सैक्टर-59 व 61 के नजदीक बाईपास रोड़ पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,फरीदाबाद द्वारा कुल लगभग 40 करोड़ 20 लाख 60 हजार रूपये की लागत राशि से बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस पुल के शुरू हो जाने से दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर वाया बाईपास रोड़ से आने वाले वाहनों को कैली-सीकरी के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उन्हें समय की भी काफी बचत होगी। 
        उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ जनता को पूर्णत: भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश में प्रत्येक जिला स्तर पर सीएम विंडो सुविधा शुरू की गई है। सरकार गऊ की रक्षा करने के लिए भी वचनबद्ध होकर कई योजनाओं पर कार्य कर रही है जिसमें गऊ के दूध से बने घी को अलग पहचान दिलाना शामिल है। लोगों को चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति करने की दिशा में भी ग भीरतापूर्वक प्रयास किए जा रहे हैं बशर्ते कि लोग बिजली की चोरी रोकने और बकाया बिजली बिलों के भुगतान में अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपने अब तक के शुरूआती छ: महीने के कार्यकाल में डबल शिफ्ट में कार्य करके पिछली सरकार के एक वर्ष से भी अधिक समय का कार्य करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि गत रबी सत्र में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुए फसल के खराबे के मुआवजे के रूप में पूरे प्रदेश के प्रभावित किसानों को 1092 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि देकर उनकी सरकार ने किसानों को तुरंत राहत पहुंचाने के साथ-साथ किसान हितैषी होने का परिचय भी बखूबी दिया है।
        केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार भी केन्द्र की मोदी सरकार की ही तरह सुचिता व ईमानदारी का प्रतीक साबित हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का एक वर्ष तथा हरियाणा सरकार का आधे वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को जा रहा है लेकिन भ्रष्टाचार का नामो निशान देखने को नही मिल रहा है। श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र में पीएम मोदी तथा हरियाणा प्रदेश में सीएम मनोहर के होते जनता को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नही है।
        भाजपा के वरिष्ठ नेता नयनपाल रावत ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत व्यक्त किया। रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार मनोहर लाल जैसे कर्मयोगी नेता के नेतृत्व में बनी है जिससे कि सभी क्षेत्रों के साथ-साथ उनके पृथला क्षेत्र में भी होने वाले चहॅमुखी एवं अदभूत विकास की आस जगी है।
        भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय गौड़ ने रैली का मंच संचालन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत व्यक्त किया।
        जनसभा में विधायक टेकचन्द शर्मा सहित जिला बीजेपी कार्यकारिणी के सदस्यों तथा मोहना अनाज मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व केन्द्रीय राज्यमंत्री को बड़ी फूलमाला पहनाकर, शॉल, स्मृति-चिन्ह, तलवार व बुक्के भेंट करके सम्मानित किया।
        इस अवसर पर विधायक मूलचन्द शर्मा, विपुल गोयल व सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नयनपाल रावत सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.