राष्ट्रीय (18/05/2015) 
आरएमएल अस्पताल मेँ हाइपरटेंशन दिवस का हुआ आयोजन
राम मनोहर लोहिया अस्पताल मेँ हाइपरटेंशन दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय राजधानी दिलली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल मेँ देर साय अंतर्राष्ट्रीय हाइपरटेंशन दिवस पर पहली अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन हुस्नआरा ट्रस्ट के सरपरसत पद्म श्री डॉ मोहसीन वली के सौजनय से किया गया, इस कार्यक्रम मेँ विश्व विख्यात वक्ताऔ ने हायपरटेंशन के शीर्षक पर संबोधन किया ओर समाज को इस  संदर्भ मेँ जानकारी उपलब्ध कराई.
पी जी आई institute राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रुप मेँ उपस्थित डॉ एस पी अग्रवाल सिकेटी जनरल इडियन रेड  कास सोसाईटी तथा विशेष अतिथि डॉ एे के अग्रवाल , डॉ गोडपले (एम एस राम मनोहर लोहिया) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, विशेष वक्ताओं ने अपने भाषण के माध्यम से समाज को इस बीमारी से राहत देने के उपाय बताए,
कार्यक्रम के प्रारंभ के रुप मे डॉ एस पी अग्रवाल ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए हमे दवाओं के साथ साथ एक बेहतर माहौल भी समाज मेँ बनाना होगा जिससे हमारी चिंताएँ दूर हो सके और हम खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर सके
 डॉ हसंराज व डॉ नीरज पंडित ने अपने भाषण मेँ इस कार्यक्रम के आयोजको को बधाई दी. विशेष अतिथि डॉ गोडपले ने बताया कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित हो रहा हे आशा की जाती है समाज के उद्धार के लिए डॉ मोहसिन वली भविष्य मेँ भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे. बेगम फर्रुख नाज़ ने सभी अतिथिगण एवम वक्त का आभार प्रकट किया
पूर्व संध्या पर इसी कार्यक्रम के शुभारंभ मे महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने डॉ वली को आशीर्वाद देकर राष्ट्रपति भवन समाज को स्वस्थ होने का संदेश दिया था
पद्म श्री डॉ मोहसिन वली ने कहा हे कि भविष्य मेँ हम इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे

Copyright @ 2019.