राष्ट्रीय (18/05/2015) 
सीआईएसएफ के जवान ने की गोली मारकर दी जान
-- बेटे की बीमारी को लेकर था परेशान 
-- सीआईएसएफ में थे हेड कॉस्टेबल के पद पर 

नई दिल्ली। सफदरजंग इलाके में अपने बेटे की बीमारी को लेकर परेशान सीआईएसएफ के जवान ने पिस्टल से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, फिलहाल पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। बताया जा रहा है कि जवान छुट्टियां लेकर अपने गांव गया हुआ था जहां से कुछ दिन पहले ही लौटा था। जानकारी के अनुसार मृतक जवान की पहचान आर. राजा मनिकरण के रूप में हुई है वह सीआईएसएफ में हेड कॉस्टेबल के पद पर था और फिलहाल में नेशनल ह्यूमेन राइट कमीशन के जीपीओ कॉम्प्लेक्स,आईएनए पर अक्टूबर 2014 से तैनात था वह मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला था। रविवार सुबह मनिकरण ने बिल्डिंग की छठी मंजिल पर खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मनिकरण का छोटा बेटे को कैंसर की बीमारी थी जिस वजह से वह परेशान रहता था। अभी बीती चार तारीख को वह अपने गांव से छुट्टी मनाकर वापस आया था लेकिन तभी से वह परेशान था और अचानक रविवार को उसने यह कदम उठा लिया। अचानक गोली चलने की जानकारी के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी सभी इस बात को लेकर भयभीत थे कि गोली कहा चलीं और किसने चलाई। घटना की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के अफसर भी मौके पर पहुचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Copyright @ 2019.