राष्ट्रीय (17/05/2015) 
नरेला मे मनाई गई परशुराम जयंती

परशुराम के दिखाए गये मार्ग पर चलने का आह्वानः मोहन भारद्वाज

जागरुक ब्राहमण सभा नरेला के तत्वावधान में विजय भारद्वाज की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद दयानंद वत्स आई.एस.शर्मा एवं राजेन्द्र एवं वीरेन्द्र कौशिक के सान्न्ध्यि में आज 14 वीं भगवान परषुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष मोहनप्रसाद भारद्वाज समारोह में मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर अपने संबोधन मे शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो पर चलकर ही ब्राहमण समाज उन्नति के पथ पर आगे बढ सकता है। अन्याय का डटकर विरोध और सच्चाई के साथ खडे होकर सामाजिक समरसता बनाकर भगवान परशुराम के दिखाए गये मार्ग पर चलना ही समाज के लिए हितकर होगा।

मुख्य अतिथि मोहन भारद्वाज ने इस अवसर पर उपस्थित ब्रहम समाज का आहवान करते हुए सभी सामाजिक कुरीतियों से बचने की अपील की। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा ही वह अस्त्र एवं शस्त्र है जिसके माध्यम से हम अपने लक्ष्य तक पंहुच सकते हैं। भारद्वाज ने सभी को भगवान परशुराम जंयती की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। समारोह में नरेला, बरवाला,खेडाखुर्द, खेडाकला, बूढपुर, अलीपुर, स्वतंत्रनगर, नयाबांस, घोगा,बख्तावरपुर,बांकनेर,लामपुर सहित अनेक गांवों के सैंकडों ब्राहमण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर भगवान परशुराम को अपनी श्रद्वांजलि अर्पित की। सुंदरकांड का पाठ हुआ और प्रसाद वितरित किया गया।

Copyright @ 2019.