राष्ट्रीय (17/05/2015) 
अनपढ़ बच्चों के लिए होगी कौशल विकास संस्थानों की शुरुआत

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जो बच्चे या व्यक्ति अपने जीवन में पढ़ नहीं पाए हैं यानि अनपढ हैं, परंतु पैतृक कारणों से दक्ष हैं, उनके कौशल विकास के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार जल्द कौशल विकास संस्थानों को शुरू करने जा रही हैं ताकि उनके कौशल का विकास हो सकें।

        मुख्यमंत्री आज यहां टैगौर थियेयर में भारत विकास परिषद, चण्डीगढ इकाई द्वारा आयोजित साक्षरता कार्यक्रम-2015 में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आज ने पंचकूला में भारत विकास परिषद द्वारा 200 बिस्तरों के अस्पताल की स्थापना के लिए मांगी गई भूमि देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह वाक्य दिया है कि 'पढे भारत-बढे भारत' अर्थात जब तक पढ़ाई नहीं होगी, विकास नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा में दसवीं का परिणाम 48 प्रतिशत तथा 12 वीं  का परिणाम 54 प्रतिशत के आसपास आया है जोकि शिक्षा के लिए चिंताजनक स्थिंति हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों का दोष नहीं हैं बल्कि व्यवस्थाओं की कमी है, इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही अध्यापकों का प्रशिक्षण करवाएगी ताकि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त हो सकें। इसके अलावा, प्रदेश के स्कूली बच्चों को संस्कारपरक शिक्षा देने का काम भी किया जाएगा जिसमें गीता के श्लोक पढाए जाएंगें। उन्होंने कहा कि गीता ही नहीं बल्कि किसी भी ग्॑रथ या साहित्य की अच्छी बातें बच्चों के पाठयक्रम में शामिल की जाएगी, ऐसी व्यवस्थाएं प्रदेश सरकार करने जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत से देशव्यापी अभियान बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति जो कुरीति हैं और अभी भी महिला का हमारे समाज में वो स्थान नहीं बन पाया है तथा बेटियों की संख्या कम होने के लिए हम स्वयं दोषी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेटियों की संख्या बहुत ही कम है इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है तथा भ्रुण हत्या पर कठोर दण्ड का प्रावधान भी है। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा निशुल्क है तथा योजना के अनुसार उनके खातें में 21 हजार रुपए की राशि जमा करवाई जाती है और 18 वर्ष तक होने पर उसे एक लाख रुपए की राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात को समान करने के लिए सरकार योजनाएं बना रही हैं।

उन्होंने स्वच्छता के संबंध में कहा कि मन की स्वच्छता के बाद घर, पार्क, बाहर की स्वच्छता भी जरूरी है और इस अभियान को चलाया जा रहा है जिसे आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 2.5 करोड लोगों का परिवार है और जो लोग मुख्य धारा में नहीं है उनको लाने के लिए पार्टी के सब लोग, सम्पर्क, त्याग, समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग सुखी रहें इसके लिए लघु, मध्यम व बडी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Copyright @ 2019.