राष्ट्रीय (17/05/2015) 
सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर खिचडीपुर के सैनेटरी गाईड को निलंबित करने के निर्देश

पूर्वी दिल्ली के महापौर, हर्षदीप मल्होत्रा ने शनिवार को वार्ड नं0 214 खिचड़ीपुर जहां से कोई भी निगम में चुना हुआ प्रतिनिधी नहीं है का दौरा किया।

महापौर ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट होते हुए क्षेत्र के सैनेटरी गाईड को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने तथा सैनेटरी इंस्पेक्टर को रिकाॅडेवल वार्निंग देकर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश क्षेत्रीय उपायुक्त को दिये। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता (विधुत) को भी सूचना होने के उपरांत भी महापौर के निरीक्षण में उपस्थित न होने के कारण मेमो जारी करने के निर्देश दिये। निर्देशों का पालन करते हुए उपायुक्त शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र ने सैनेटरी गाईड के निलंबंन के आदेश जारी कर दिये हैं तथा अन्य के विरूद्ध वांछित कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

महापौर मल्होत्रा ने कहा कि सफाई हमारा प्रमुख उत्तरदायित्व है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी रूप में बर्दास्त नहीं की जायेगी।

महापौर ने मयूर विहार के एक पार्क का निरीक्षण भी किया जो कि संतोषजनक रूप में विकसित किया गया है उसे क्षेत्र की नागरिकों की मांग पर और सुन्दर एवं बेहतर बनाने के निर्देश उधान विभाग को दिये।

महापौर महोदय ने गांव खिचड़ीपुर में नाले के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया जो कि कुछ विवाद के कारण रूका हुआ है। वहां पर क्षेत्रवासियों से बातचीत कर उन्होंने आशा व्यक्त की कि विवाद जल्दी सुलझ जायेगा और नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जयेगा जिससे क्षेत्र में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगा।

Copyright @ 2019.