राष्ट्रीय (17/05/2015) 
हरियाणा के मुख्यमंत्री 18 मई को करंगे बड़ी योजनाओ का शिलान्यास
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 मई  को फरीदाबाद के पृथला विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगें। इसी दिन मुख्यमंत्री मोहना मंड़ी में एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित  करेंगे। 
    इस संंबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने  बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम दयालपुर में पहुंचकर गुरूद्वारा संतपुरा पातशाही छेवी प्राचीन सरोवर नानकसर में अरदास करेंगे। इस गांव में स्थित यह गुरूद्वारा लगभग साढ़े तीन सौ वर्ष पुराना है और गुरू ग्रंथ साहेब से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण व अगाध आस्था का प्रतीक है।  इसके बाद वे ग्राम अटाली में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (आप्रेशन सर्कल) द्वारा 2 करोड़, 62 लाख 51 हजार 517 रूपये की लागत राशि से बनाए गए 33 के.वी. क्षमता के बिजली सब-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस सब-स्टेशन से क्षेत्र के गांव कौराली, जुन्हैड़ा, मोठूका, दूल्हेपुर, पन्हैड़ा खुर्द, दयालपुर व नरहावली सहित लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को कृषि कार्यों व घरेलू खपत के लिए बेहतर गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी। 
    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम मोहना की अनाज मंडी परिसर में पहुंचकर पृथला हलके के विधायक टेकचन्द शर्मा द्वारा आयोजित की जानी वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और यहीं पर साढ़े तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्र में लगभग 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले किसान विश्राम-गृह का शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण होने के फलस्वरूप मोहना व आस-पास के लगभग 50 गांवों के किसानों को विश्राम-गृह का लाभ मिलेगा। 
    उन्होंने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्षेत्र के ग्राम मलेरना, सैक्टर-59 व 61 के नजदीक बाईपास रोड़ पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,फरीदाबाद द्वारा लगभग 40 करोड़ 20 लाख 60 हजार रूपये की लागत राशि से बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इस पुल के शुरू हो जाने से दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर वाया बाईपास रोड़ से आने वाले वाहनों को कैली-सीकरी के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और उन्हें समय की भी काफी बचत होगी।  
Copyright @ 2019.