राष्ट्रीय (17/05/2015) 
हरियाणा की महिला,बाल विकास,समाज कल्याण मंत्री ने धंसी हुई सड़क का किया निरीक्षण
हरियाणा की महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री कविता जैन ने शनिवार को सोनीपत के ओल्ड रोहतक रोड पर सीवर की वजह से धंसी सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए और कहा कि सडक़ निर्माण, सीवर गलत जोडऩे या घटना के पीछे हुई लापरवाही में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
कविता जैन नेे करीब चार दिन पहली धंसी सडक़ का निरीक्षण किया। इस संबंध में व्यापारियों से जानकारी ली और पीडब्लूडी के एक्सईएन एसके सुहाग, जनस्वास्थ्य विभाग के जेई कृष्ण कुमार, नगर पालिका के जेई सतीश कुमार सहित सभी अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया। उन्होंने सडक़ धंसने का कारण पूछा तो सभी अधिकारियों ने अलग-अलग तर्क दिया। इस पर मंंत्री ने जल्द से जल्द सडक़ ठीक करने के निर्देश दिए और कहा कि पूरी सडक़ की जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत न आए।  उन्होंने इस दौरान उपायुक्त राजीव रतन से भी बात की और इस पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ धंसने की वजह से व्यापारियों और आम राहगीरों को काफी दिक्कत है इसलिए इसका काम दौबारा पूरा करने में कोई कोताही न बरती जाए। 
    श्रीमती जैन ने कहा कि सडक़ का कुछ दिन पहले ही निर्माण हुआ है और इस तरह की घटना होना काफी गंभीर विषय है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय तालमेल करके जहां भी सडक़ व सीवरेज की दिक्कत आती है उसे दूर किया जाए। इसके पश्चात मंत्री ने सूरी पैट्रोल पंप वाली गली का भी दौरा किया और आप-पास की गलियों में भी गई। यहां उन्होंने सीवर के खुले पड़े मैनहोल के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सरोहा को निर्देश दिए कि बगैर कोई देरी किए इन सीवरों को ठीक करें और सभी मैनहोल पर ढक्कन लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरे शहर में जहां भी सीवर के ढक्कन खुले पड़े हैं वहां पर नए ढक्कन लगवाए जाएंगे।
Copyright @ 2019.