राष्ट्रीय (16/05/2015) 
श्री बरसाना धाम फाउंडेशन का शिष्टमंडल उ.प्र. के राज्यपाल से मिला
नई दिल्ली। श्री बरसाना धाम फाउंडेशन के एक शिष्टमंडल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन सचिव व महानिदेशक अमृत अभिजात से विगत दिवस लखनऊ में भंेट कर लाडली राधारानी जी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं बरसाना गांव में चिरप्रतीक्षित विकास कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया। शिष्टमंडल जिसका नेतृत्व चेयरमैन जयभगवान गोयल कर रहे थे, ने पहले से स्वीकृत लेकिन किन्ही कारणों से लंबित विकास परियोजनाओं के शीघ्रतिशीघ्र क्रियान्वयन की भी मांग की। 
राज्यपाल महोदय व पर्यटन सचिव ने फाउंडेशन की विकास कार्यों की रूचि की भूरी-भूरी सराहना की व हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया। उन्हांेने कहा कि आप द्वारा गोद लिए बरसाना गांव में आपके प्रत्येक विकास कार्य को हम पूर्ण सहयोग दंेगे। 
शिष्टमंडल ने मंदिर में श्रृद्धालुआंे के लिए लिफ्ट लगाने, जयपुर मंदिर से राधारानी मंदिर तक शैड़ बनाने, मंदिर परिसर में पीछे की ओर स्नानाघर-शौचालय आदि के निर्माण के लिए संबंधित विभाग से यथाशीघ्र स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया जिस पर पर्यटन सचिव अभिजात ने फोन पर तत्काल आदेश देकर विलंबित कार्यों को जल्द करने की हिदायत दे दी। राज्यपाल महोदय ने बरसाना में राधारानी जी के दर्शनार्थ आने का अनुरोध भी स्वीकार करते हुए जल्द कार्यक्रम बनाने की बात कही। 
फाउंडेशन के शिष्टमंडल में चेयरमैन गोयल के अतिरिक्त रजनीश गोयनका, चन्द्रप्रकाश कौशिक और रविन्द्र अरोड़ा (सभी वाइस चेयरमैन) के.के.अग्रवाल (सचिव) अजय खंडेलवाल (कार्यकारिणी सदस्य) एवं रमाकांत गोस्वामी (जी मंदिर मथुरा) शामिल थे।
Copyright @ 2019.