राष्ट्रीय (16/05/2015) 
स्वामी ज्ञानानंद नहाराज के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री ने की शिरकत
स्वामी ज्ञानानंद महाराज के जन्म दिन पर यमुनानगर में हरियाणा के मंत्रियों सहित स्वय मुख्यामंत्री ने भी शिरकत की ऐसे में सभी नेताओं ने गीता पर ध्यान देने की बात तो कही लेकिन हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने मंच पर से ही साफ कह दिया की गीता को लेकर कुछ लोग सरकार को भगवा को बढावा देने की बात कह रहे थे ऐसे में अगर उन लोगो को कोई तकलीफ होती है तो उसका इलाज हमारे पास नही है 
एक यमुनानगर में स्वामी ज्ञानानंद ने अपना जन्म दिन खूब धूमधाम से मनाया ऐसे में हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों ने भी यहा शिकत की जबकि हरियाणा के मुख्यामंत्री स्वयं भी यहा पहुंचे और उन्होंने स्वामी ज्ञानानंद के साथ मिलकर ज्योती जला कर इस कार्याकम्र का शुभारंभ किया मंच पर हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश व हिमाचल के मं़ी भी दिखाई दे रहे थे वही मंच पर सभी नेताओं ने ही गीता को बढावा देने की बात कही लेकिन इस मामले में हरियाणा के शिक्षा मंत्री काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि गीता को ग्रंथ ही नही बल्कि एक ज्ञान के तौर भी देखो जबकि इस गीता को लेकर कुछ लोगो ने हरियाणा सरकार का ेयह कह दिया था कि यह लोग भगवा को बढावा दे रहे है अगर उन लोगो को यह लगता है तो उनकी इस तकलीफ का इलाज हमारे पास नही है 
तो वही गीता को लेकर मुख्यामंत्री ने भी कहा कि पहले इस उत्सव को कुरूक्षेत्र में ही मनाया जाता था लेकिन अब यह हरियाणा के हर जिले में मनाया जाएगा वही रोबट वाड्रा के मामले में सीएम ने कहा कि यह कोई रणनीति का विषय नही है उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ शिकायते थी कि कुछ एरिया ऐसा था कि यहा जो लाइसेंस दिए गए थे उनमें कुछ संदेह था और उसके लिए एक बोर्ड का गठन किया था और जो वह रिपोर्ट देंगे उसके हिसाब से ही कार्रावाई की जाएगी वही उन्होंने गेस्ट टीचरों के बारे में बोलते हुए कहा कि जो नियुक्तिया हुई है वह नियमो को ताक पर रख कर की गई है और कोर्ट ने ही इस मामले में सख्त रवैया अपनाया है और वह चाहते है कि जो भी लोग है वह नियमत रूप से काम पर लगे रहे और सरकार नियमत रूप से ही नियुक्ति करेंगे और जो लोग नौकरी पर आएंगे उन्हें ही रखा जाएगा,
Copyright @ 2019.