राष्ट्रीय (16/05/2015) 
लूट के दौरान बुजुर्ग महिला का हत्या
-- बदमाश जाते समय गैस चालू करके गए थे 
-- गैस लीकेज की वजह से पड़ोसियों को बता लगा हादसे के बारे में 
-- महिला के सिर पर किया गया था भारी वस्तु से हमला, उसके बाद गले में कपडा लपेटकर की हत्या  

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास इलाके में लुटेरों द्वारा लूट के दौरान एक बुजुर्ग महिला की निर्दयता के साथ हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात की जानकारी उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला के घर से एलपीजी गैस की गंध आने के बाद पडोसी ने महिला के घर में जाकर देखा। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस और महिला के परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान रज्जो देवी (62) के रूप में हुई है वह अपने पति महावीर गिरी (65) और एक बेटे बिजेंद्र के साथ सादत पुर विस्तार,करावल नगर की गली नंबर- 25, में रहती थी। वीरवार रात महिला के पड़ोसियों को महिला के घर से गैस की गंध आ रही थी जिसके बाद पसोइयों ने महिला के घर में जाकर देखा तो उनके पैरों के नीचे जमीन निकल गई, महिला की लाश एक कमरे में पड़ी हुई थी लाश के सिर और अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे और महिला के गले में एक कपडा लिपटा गया था जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि महिला की हत्या कपडे द्वारा गाला दबाकर की गई है। घर में रही अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सारा समान बिगड़ा गया था। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस और महिला के परिजनों को दी। जब महिला के पति और बेटा घर पहुंचे तब पता लगा कि घर से सोने की चार अंगूठियां,एक टीका,एक चेन,चार चूड़ियाँ और १८ हजार नकद रूपये गायब मिले। 
-- दिल्ली ने इस तरह की घटनाएं कई बार घटित हो चुकी है जिनमें बदमाशों ने उस समय सीनियर सिटीजन को निशाना बनाया था जब वह घर में अकेले होते है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लूट के दौरान हत्या का मामला बता रही है।
Copyright @ 2019.