राष्ट्रीय (16/05/2015) 
तिहाड़ में एक महीने में गयी चार जानें
-- जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी
-- अमित के परिजनों ने जेल में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया

नई दिल्ली।तिहाड जेल में एक महीने के भीतर सजा काट रहे चार कैदियों की मौत के बाद जेल के भीतर तमाम प्रकार के सुरक्षा के दावों की पोल खोल कर रख दी। हालांकि इस प्रकार के बाद के हो रही तिहाड जेल के भीतर वारदातों को लेकर जेल प्रशासन ने चुप्पी साध ली। ऐसे में तिहाड जेल प्रशासन पर तमाम प्रकार के सवाल उठाना लाजमी हो गया। गुरूवार को जेल के भीतर दो कैदियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। वही शुक्रवार को डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए आए मृतक अमित कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अमित की हत्या जहर देकर जेल में की गई है।

मृतक कैदी अमित सोनीपत के गन्नौर गांव का रहने वाला था वह हत्या के प्रयास के मामले में तिहाड जेल में पिछले आठ से नौ महीने बंद था जबकि रितेश पीतमपुरा का रहने वाला था वह हत्या के मामले में जेल में बंद था शुक्रवार को डीडीयू अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय पहुंचे अमित के चाचा महेश ने आरोप लगाया है कि उनके भतीजे की हत्या एक साजिश के जहर देकर की गई है उनका कहना था कि अमित ड्रग्ंस तो दूर ड्रिंक तक नही करता था वही महेश का कहना है कि शव पूरा नीला पडा है और सर पर किसी नुकीली चीज से वार किये गए जिसके चलते चोट के निशान भी देखने को मिले है। चाचा महेश का आरोप है कि उनके भतीजे की हत्या जेल के भीतर एक साजिश के तहत की गई इस मामले अमित के परिजनों इस मामले में हरि नगर थाना के एसएचओं को एक लिखित शिकायत भी दी पर एसएचओं ने इसे लेने से मना कर दिया। वही इस मामले में पश्चिमी जिला के डीसीपी पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले की मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच की जा रही है इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल जाएगा।
Copyright @ 2019.