राष्ट्रीय (16/05/2015) 
ग्यारवीं बटालियन में अखंड रामायण पाठ संपन
-- रामायण पाठ के बाद आयोजित किया गया बड़ा खाना 
-- बड़ा खाना विशेष अवसरों पर आयोजित किया जाता है 

नई दिल्ली। सेना के जवान देश के हित के लिए जहां अपने परिवारों से कोसों दूर रहते है वही पूरी तत्परता के साथ देश की सेवा में अपने जीवन के अमूल्य वर्ष लगा देते है कुछ की ऐसे खास अवसर होते है जब यह जवान अपने अकेलापन भुलाकर एक जगह इक्कठा होते है। वजीराबाद में स्थित 11 वीं बटालियन (आर.ए.सी.) की यूनिट में वीरवार को उस समय सारा माहौल भक्ति रस में डूब गया जब वहां पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। चारों तरफ सिर्फ रामायण की चौपाइयां सुनाई पर रही थी, और वहां मौजूद बटालियन के जवान,अधिकारी और अतिथिगण भक्ति रस में डूबे दिखाई पड़े। इस मौके पर आईपीएस पंकज चौधरी ने बताया कि अपने परिवारों से दूर रहने की वजह से जवानों को अकेलापन लगने लगता है जबकि ऐसे कार्यकर्म इनके जीवन का अकेलापन दूर करने और जीवन में नई ऊर्जा भरने का काम करते है। चौधरी में बताया कि इस कार्यकर्म के बाद बटालियन में बड़ा खाना का बंदोबस्त किया गया था यह खाना विशेष अवसरों पर आयोजित किया जाता है इस खाने के अवसर पर अधिकारी,जवान और कर्मचारी सभी एक जगह इकट्टा होते है, जिससे जवानों और अधिाकरियों के बीच सम्बन्ध मजबूत होते है।  
Copyright @ 2019.