राष्ट्रीय (16/05/2015) 
खट्टर सरकार के सुशासन के दावे खोखले
रेवाड़ी जिले में रामभरोसे चल रही कानून व्यवस्था
​​
इनैलो नेत्री को सरे बाजार कट्टे की नोंक पर लूटा, जमकर की मारपीट
केस दर्ज होने के बावजूद नहीं हो पा रही गिरफ्तारी
औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा की घटना
रेवाड़ी। खट्टर सरकार के सुशासन के दावे रेवाड़ी में आकर तार-तार हो रहे हैं। महिलाओं पर अत्याचार राकने के लंबे-चौड़े दावों की हवा भी उस वक्त निकल गई जब एक इनैलो नेत्री को कुछ बदमाशों ने बीच बाजार रोककर पहले तो कट्टे की नोंक पर लूटपाट की। उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने महिला नेत्री को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। काफी ना नुक्कर करने के बाद आखिर पुलिस ने आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन गुनाहगार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं। रेवाड़ी जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं को देखकर यह कोई भी सहज अंदाजा लगा सकता है कि यहां कानून व्यवस्था रामभरोसे ही चल रही है।
इनैलो पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव बिमला चौधरी अपनी पुत्रवधु के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से खरीददारी करके अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह धारूहेड़ा कस्बे के भिवाड़ी मोड के समीप पहुंची तो आधा दर्जन युवकों ने दिनदहाड़े उसे देसी कट्टी दिखाकर सरे बाजार रोक लिया और न केवल उनके साथ लूटपाट की, बल्कि डंडों से उसे बुरी तरह घायल कर मौके से फरार हो गए। वहीं बाजार के लोग भी मूकदर्शक बनकर पूरी घटना को देखते रहे। किसी ने भी आगे बढक़र बदमाशों का विरोध तक नहीं किया। महिला नेत्री को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भारी दबाव के चलते आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस के हाथ आज भी खाली हैं और बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं। 
कुछ भी हो लेकिन बीच बाजार किसी महिला के साथ इस तरह की वारदात होने से जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। जिले में स्थिति इतनी भयावह हो चली है कि ऐसा ही कोई दिन जाता होगा जब बदमाश ऐसी वारदातों को अंजाम देने से चूकते हों और जिला पुलिस हाथ पर हाथ धरे कुंभकर्णी नींद सोई नजर आती है। घटना के बाद 5 दिन बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में एक बात जरूर साफ हो जाती है कि रेवाड़ी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संजीदा नहीं है। 
Copyright @ 2019.