राष्ट्रीय (14/05/2015) 
धरने पर बैठे पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव
अंडरपास बनाने की मांग को लेकर दिया धरना
गोविंदपुरी गांव के ग्रामीणों के साथ दिया धरना
रेवाड़ी । अंडरपास की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से धरने पर बैठे गोविंदपुरी गांव के ग्रामीणों को आज पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का भी साथ मिला।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने आज गांव गोविंदपुरी में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। इस मौके पर कैप्टन यादव ने कहा कि गोविंदपुरी के ग्रामीणों की यह बहुत पुरानी मांग है। पहले तो यहां सिंगल रेलवे लाईन थी, लेकिन अब यहां कॉरिडोर बन रहा है तो ऐसे में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लाईन पार करते वक्त पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक-दो लोगों की जान भी जा चुकी है। इसलिए यहां अंडरपास बनना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि जहां रेलवे लाईन के एक ओर गांव है तो किसानों के खेत दूसरी ओर हैं। ऐसे में उन्हें करीब 8 किलोमीटर घूमकर अपने खेतों में जाना पड़ता है। गोविंदपुरी के ग्रामीण पिछले 40 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी है। उन्होंने आज यहां धरना देकर सरकार की आंखें खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी उपायुक्त से भी इस संदर्भ में बात हुई है और वे मौके पर ही पहुंच रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अंडरपास के लिए अस्टीमेट बनाकर भेज दिया जाएगा।
वहीं इस मामले को लेकर संघर्ष समिति का कहना है कि उन्हें आश्वासन तो पहले भी मिलते रहे हैं, लेकिन वे इस धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक यहां अंडरपास का काम शुरू नहीं हो जाता।
Copyright @ 2019.