राष्ट्रीय (14/05/2015) 
कोलकाता में खेला जाएगा भारत पाक के बीच पहला टेस्ट

नई दिल्ली । भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज का दोनों ही देशों के फैंस को बेसबरी से इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक अगर इस साल भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होती है, तो बीसीसीआई प्रमुख जगमोहन डालमिया चाहते हैं कि सीरीज भारत में खेली जाएगी और सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा था कि वो उम्मीद कर रहा है कि भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंख्ला दिसंबर में यूएई में खेली जा सकती है। हालांकि भारत की ओर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि वो अपने पड़ोसी देश के साथ द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंख्ला खेलेगा या नहीं।

भारत ने 2008 में हुए 26, 11 के मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंधों से किनारा कर लिया था। भारत के पूर्व विकेटकीपर किरन मोरे ने कहा, 'मैं वाकई भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते देखना चाहता हूं। ये बेहद मुश्किल है, लेकिन मैदान के बाहर हम अच्छे दोस्त हैं।' दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्डों ने आठ सालों में पांच द्विपक्षीय श्रृंख्लाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

Copyright @ 2019.