राष्ट्रीय (14/05/2015) 
अस्पताल में चौकीदार का लटका मिला शव
-- एक दिन पहले अस्पताल में हई थी चोरी 
-- चोरी के दौरान चोरों ने मृतक को घायल कर दिया था 
-- चोरों ने किसी को बताने पर दी थी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी   

नई दिल्ली। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में स्थित एक हॉस्पिटल में चौकीदार एक शव अस्पताल के एक कमरे में लटका हुआ मिला है।  गौरतलब है कि जिस चौकीदार का शव मिला है एक दिन पहले उसके साथ चोरी करने आए चोरों ने मारपीट की थी और उसके हाथ-पांव बांधकर अस्पताल परिसर में ही फेंक गए थे और जाते समय उसका फोटो खींचकर उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो अंजाम अच्छा नही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वीरेंद्र गोयल (42) के रूप में हुई है वह अपनी पत्नी ममता गोयल (38) और दो बेटियां ख़ुशी,गन्नू के साथ कमल विहार, गली नंबर-2,करावल नगर में रहते थे, और स्वामी विवेकानंद आयुर्वेदिक पंचकर्म हॉस्पिटल, दिलशाद गार्डन में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को उनकी रात की ड्यूटी थी, बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब अस्पताल का अन्य स्टाफ अस्पताल में पहुंचे तब वीरेंद्र उनको दिखाई नही दिया जब उसे ढूंढा गया तो वह अस्पताल के कमरा नंबर-7, में पंखे के सहारे लटका हुआ मिला। अस्पताल स्टाफ ने मामले की सूचना पुलिस और अस्पताल के अधिकारीयों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को नीचे उतार कर गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे मृतक की पत्नी के अनुसार सोमवार की रात अस्पताल में चोर चोरी करने आये थे, जिनको रोकने पर चोरों ने वीरेंद्र पर हमला कर दिया था और उसक हाथ-पांव बांधकर अस्पताल परिसर में ही फेंक दिया और उसका फोटो खींचकर उसे धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे। मंगलवार को जब अस्पताल स्टाफ के अन्य लोग वहां पहुंचे तब उसे रस्सी से मुक्त करवाया, और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मंगलवार को पुलिस उसे थाने में पूछताछ के लिए ले गयी थी उसके बाद वह वापस घर आ गए थे, तबियत ख़राब होने की वजह से मंगलवार रात ड्यूटी नही आना चाहते थे लेकिन अस्पताल से फ़ोन आने के बाद वह ड्यूटी पर आए थे। जिसके बाद बुधवार सुबह उनको जानकारी दी गई कि उनकी तबियत ख़राब है अस्पताल पहुंचे के एक घंटे बाद उनकी मौत की खबर दी गई। 

-- अस्पताल प्रशासन के अनुसार सोमवार रात चार चोर अस्पताल में घुस आए थे जिसके बाद जब उनका मृतक से सामना हुआ तो चोरों ने मृतक पर हमला कर घायल कर  दिया था और अपने साथ मोबाईल, दिवार घड़ी,कम्प्यूटर,कुछ कागज, पंचिंग मशीन और दो अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 8 हजार रुपए ले गए थे।  

-- गौरतलब है कि मृतक के पास से एक नोट भी मिला है जिसमें लिखा हुआ है कि वह बेकसूर है, फिलहाल बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है।
Copyright @ 2019.