राष्ट्रीय (13/05/2015) 
दिल्ली पुलिस की जनता से जुड़ने की एक और पहल
अली अब्बास नक़वी की रिपोर्ट

जनता जितना भी पुलिस को अपने से दूर मानती हो लेकिन दिल्ली पुलिस कमिश्नर खुद अपने आपको दिल्ली का सेवक कहते हैं और जनता के साथ हमेशा अपना पन रखते हैं।
इसी तर्ज़ पर दिल्ली के भारत नगर थाने के अंतर्गत संगम पार्क पुलिस चौकी के इंचार्ज एस आई राकेश दुहन ने भी पहल कर रखी है। राकेश दुहन  संगम पार्क  क्षेत्र में 2 साल से एक क्रिकेट टूर्नामेंट करा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पूरी  दिल्ली से क्रिकेट टीम भाग लेती हैं। इस वर्ष दिल्ली से 32 टीम इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को एक साथ जोड़ना और खेल की तरफ झुकाव देना है। दिल्ली पुलिस के सितारे राकेश दुहन पूरे क्षेत्र के चहीते भी हैं। पिछले साल भी उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट कराया था जिसमे नार्थ वेस्ट डीसीपी एन गनानासंबंदन ने भी शिरकत की थी और इस क़दम की सराहना की थी।
इस साल ये टूर्नामेंट 14 मई से लेकर 24 मई तक चलेगा। 
इस टूर्नामेंट में विजयी टीम को 15 हज़ार रुपए का इनाम दिया जायेगा वही फाइनल में हारने वाली टीम को 8100 रुपए इनाम के दिए जायेंगे। मैन ऑफ़ द सीरीज़ को एक एलसीडी टीवी दिया जायेगा वहीं मैन ऑफ़ द मैच को एक हाथ में पहनने वाली घड़ी दी जाएँगी। इस प्रोग्राम को आयोजन कराने में दिल्ली पुलिस के साथ पार्क XI क्रिकेट क्लब भी शामिल है। जिसने हर टीम से एंट्री फीस 1100 रुपए रखी है।

दिल्ली पुलिस के इस क़दम से जनता और भी पुलिस के साथ जुड़ेगी और समाज में एक यूनिटी पैदा होगी।
Copyright @ 2019.