राष्ट्रीय (13/05/2015) 
एनडीए सरकार ने की लैंड बिल की हत्या: राहुल गांधी
नई दिल्ली । भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमले करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने इस बिल की हत्या कर दी है। राहुल ने कहा कि उद्योगपति मित्रों को देने के लिए सरकार किसानों से जमीन छीनना चााहती है।

लोकसभा में अपने भाषण के दौरान राहुल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सबसे बड़े चोर सूट-बूट पहन कर आते हैं। इससे पहले भी राहुल मोदी सरकार की आलोचना सूट-बूट की सरकार कह कर कर चुके हैं। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि वे (स्मृति ईरानी) अमेठी गई हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह हमें फूड पार्क लौटा देंगी।

इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी व कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान किसानों का दर्द जानने के लिए आज सुबह नौ बजे अमेठी पहुंचे। जिले की सीमा में प्रवेश करते समय स्थाजनीय कार्यकर्ताओं व नेताओं ने इनका जोरदार स्वाागत किया।

Copyright @ 2019.