राष्ट्रीय (13/05/2015) 
रात को ड्यूटी से करके लौट रहे ड्राइवर के साथ हुई लूट
रेवाड़ी। पुलिस प्रशासन की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के चलते रेवाड़ी जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं पुलिस द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से अपराधियों के हौंसले भी बुलंद होते नजर आने लगे हैं। इसी के चलते बीती देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने ड्यूटी करके घर लौट रहे रेलवे के एक ड्राईवर के साथ न केवल जमकर मारपीट की, बल्कि उससे 2 हजार रूपए नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए।
हुआ यूं कि रेलवे ड्राईवर नरेन्द्र कुमार बीती रात 2 बजे हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन लेकर रेवाड़ी पहुंचा था। करीब 3 बजे जब वह ड्यूटी आफ करके अपने क्र्वाटर पर लौट रहा था तो रास्ते में पहले से तैयार खड़े 6-7 बदमाशों ने उसे रोक लिया और उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की तथा 2 हजार रूपए नकदी व अन्य सामान लूटकर मौके से फरार हो गए। 
इस मामले में हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के तुरंत बाद ड्राईवर द्वारा विभाग व पुलिस को सूचित करने के बावजूद शहर थाना पुलिस व रेलवे पुलिस सुबह तक यह कहकर पल्ला झाड़ती रही कि यह मामला उनके क्षेत्र में नहीं आता। आखिरकार सुबह रेलवे कर्मचारियों के भारी दबाव के चलते रेलवे पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया। अब पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Copyright @ 2019.