राष्ट्रीय (13/05/2015) 
बाल मजदुर छुड़ाने गई टीम लौटी खाली हाथ
-- बाल मजदूरी करवा रहे मालिकों ने शोर मचाकर किया था लोगों को इक्कठा
-- एसडीएम ने किए पांच संस्थान सील 


नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की जनता कॉलोनी में उस समय हंगामा होना शुरू हो गया जब वहां रहने वाले लोगों को यह जानकरी मिलीं कि कुछ लोग काम करने वाले बच्चों को बाल-मजदूरी से मुक्त करवाने आए है, जब टीम ने बाल मजदूरी कर रहें 16 बच्चे मुक्त करवाकर अपनी गाड़ियों में बैठा लिए तभी अचानक करीब 250-300 लोगों ने टीम के साथ हाथापाई करते हुए सब बच्चों को जबरन गाड़ियों से उतार कर भगा दिया, जिसके बाद कार्यवाही करते हुए स्थानीय एसडीएम ने दो फैक्ट्री सहित पांच संस्थान सील कर दिए और बाल मजदूरी करवाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बचपन बचाओ अान्दोलन संस्था के पदाधिकारी, स्थानीय एसडीएम,रेवेन्यू विभाग और लोकल पुलिस के साथ करीब 2 बजे जनता कॉलोनी में सुचना के बाद बाल मजदूरों को मुक्त कराने पहुंचे थे। टीम ने जब एक बेकरी,दो जींस रंगाई की फैक्ट्री, एक होटल और एक साईकिल पंचर की दूकान पर छापेमारी की तो वहां से करीब 16 बच्चे जिनकी उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच थी काम करते हुए मिले, जिनको जब टीम के सदस्यों ने बाल  गृह में छोड़ने के लिए गाड़ियों में बताया तभी अचानक करीब 250-300 लोग वहां पहुंच गए और हाथापाई करते हुए सभी बच्चों को वहां से भगा दिया। टीम में शामिल स्थानीय एसडीएम ने बाल मजदूरी करने वाले इन पांचों संस्थानों को सील कर दिया गया और इनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। 
Copyright @ 2019.