राष्ट्रीय (13/05/2015) 
खाकी ने कुचला महिलाओं को,तीन मरी
--- हादसा तेज रफ़्तार की वजह से हुआ 
--- हादसे की शिकार सभी महिलाएं उस समय कर रहीं थी सड़क की सफाई 
-- लोगों ने मौके पर पकड़ा आरोपी सब-इंस्पेक्टर को 


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिसकर्मियों की करतूतों की वजह से आजकल दिल्ली पुलिस सुर्ख़ियों में बनीं हुई है। सोमवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक हेड-कांस्टेबल द्वारा एक महिला की सड़क पर पत्थरों से पिटाई करने का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि अब एक सब-इंस्पेक्टर की बेलगाम कार ने तीन महिलाओं की जान ले ली। महरौली बदरपुर-फ्लाईओवर पर यह हादसा तड़के नौ बजे के करीब हुआ। सब-इंस्पेक्टर रिशीपाल अपनी सेंट्रों कार से डयूटी खत्म कर घर लौट रहा था। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण कार फ्लाईओवर पर सफाई कर रही छह महिलाओं को रौंद डाला। जिससे शकुंतला (55), मीरा देवी (50) और माया (28) नाम की महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इन्हें पास के ही एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार सब-इंस्पेक्टर रिषीपाल के खिलाफ 304/ए के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार सब-इंस्पेक्टर रिषीपाल आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के कमांड रूम में तैनात था। नाइट डयूटी खत्म कर वह मंगलवार सुबह अपने घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि महारौली-बदरपुर फ्लाईओवर के पास सब-इंस्पेक्टर की कार की रफ्तार तेज होने से कार का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया। जिससे फ्लाईओवर पर सफाई के कार्य में जुटी छह महिलाओं को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार सीधे महिला कर्मचारियों से जा टकराई। इससे महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गर्इं। जख्मी हालत में सभी महिलाओं को पास के ही एक अस्पताल में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। इनमें शकुंतला (55), मीरा देवी (50) और माया (28) के नाम शामिल हैं। पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर की सेंट्रों कार को जब्त कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इधर मृतक महिलाओं के घर में मातम का माहौल है।
Copyright @ 2019.