राष्ट्रीय (12/05/2015) 
5 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं अस्पताल संचालक
रेवाड़ी के निजी अस्पताल संचालक व सीएमओ एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। सीएमओ द्वारा पिछले 3 माह के दौरान बार-बार निजी अस्पतालों में जाकर पीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रसाउंड मशीनों को सील करना निजी चिकित्सकों को अब अखरने लगा है। 5 दिन पूर्व भारी अनियिमितताओं के चलते सीएमओ ने बावल रोड स्थित शांति अस्पताल में जाकर अल्ट्रासाउंड मशीन को सील क्या किया कि निजी चिकित्सकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। मगर कुछ भी हो निजी चिकित्सकों की इस कार्रवाई के चलते सीएमओ ने कोई दबाव महसूस नहीं किया और उन्होंने अस्पताल की चिकित्सक सावित्री देवी के खिलाफ थाना माडल टाऊन पुलिस में केस दर्ज करवा दिया। अब निजी अस्पताल संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के लिए रवाना हो गया है। इल संचालकों की एक ही मांग है कि येन केन प्रकारेण रेवाड़ी के सीएमओर आदित्य स्वरूप गुप्ता का तुरंत प्रभाव से अन्यत्र तबादला किया जाए।
इस मामले को लेकर सीएमओ डा. आदित्य स्वरूप गुप्ता का कहना है कि निजी वे किसी सूरत में अस्पताल संचालकों का दबाव नहीं मानेंगे और देशभर में शर्मसार करने वाले रेवाड़ी जिले को लिंगानुपात की दिशा में उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की हड़ताल से मरीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य अस्पताल में सभी आपातकालीन सुविधाएं मुहैया करा दी गई हैं। वहीं सभी चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं तथा 24 घंटे के लिए सभी चिकित्सकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके साथ्ळा ही प्रचार के माध्यम से मरीजों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे सामान्य अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराएं। वहीं मरीजों की सुविधा के लिए दो एंबुलेंस भी बढ़ा दी गई हैं।
Copyright @ 2019.