राष्ट्रीय (12/05/2015) 
हरियाणा की स्मार्ट पुलिस का असली चेहरा
रेवाड़ी सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दम भरने वाली हरियाणा पुलिस का असली चेहरा उस वक्त सामने आया जब नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने एक ट्रक चालक को डंडे से पीट-पीटकर बड़ी ही बेरहमी से अधमरा कर दिया। साथी ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मी के चंगुल से छुड़वाया और इसके बाद गुस्साए ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर जाम भी लगा दिया, लेकिन बावल के एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालकों को शांत तो करवा दिया मगर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुलिस ने पीडि़त ट्रक चालक की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जी हां उपचाराधीन शख्त इसका कसूर मात्र इतना है कि यह एक ट्रक चालक है और यह राजस्थान के नीमराणा से अपना ट्रक लोड कर दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह जयसिंहपुर खेड़ा के समीप पहुंचा तो बैरियर लगाकर हाथ में डंडा लिए खड़े एक पुलिसकर्मी ने इसका ट्रक रूकवा लिया और ट्रक के कागजात दिखाने को कहा। जब ट्रक चालक ने अपने परिचालक को कागजात दिखाने के लिए भेजा तो खाकी व मदिरा के नशे में चूर पुरूषोत्तम को यह बात रास नहीं आई और उसने ट्रक चालक को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं ट्रक चालक की मानें तो उसकी जेब में रखे 20 हजार रूपए भी पुलिसकर्मी ने निकाल लिए। ट्रक चालक ने जब यह कहकर इसका विरोध किया कि वह इसकी शिकायत 100 नंबर पर करेगा तो पुलिसकर्मी मौके से खिसकने लगा। तभी गुस्साए ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मी को पकड़ लिया और रात में ही हाईवे जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बावल थाना प्रभारी ने न्याय दिलाने का आश्वासन देकर ट्रक चालकों को शांत कराया। 
मगर कुछ भी हो इस घटना से हरियाणा पुलिस का असली चेहरा जरूर सामने आ गया है। ट्रक चालक के घावों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस नहीं बल्कि कोई कसाई है। जब इस मामले को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया और मात्र इतना ही कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
अब देखना यह होगा कि इस पुलिसकमी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई होती है या फिर इस मामले को भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में ही डाल दिया जाएगा।
Copyright @ 2019.